छत्तीसगढ़

महासमुंद : 95 पेटी नशीला कफ सिरप जब्त

https://www.facebook.com/share/Xojit7vcWzNoKuyP/?mibextid=oFDknk

महासमुंद। बलौदा चौकी पुलिस ने एक ट्रक से 16.88 लाख रुपए की नशीली दवा (कफ सिरप) बरामद किया है। साथ ही दो आरोपियों को भी दबोचा है, वहीं दो अन्य भागने में सफल हो गए। पूछताछ में पता चला कि रायपुर के डूमरतराई के मेडिकल व्यवसायी सुरेश रामानी के औषधि वाटिका से यह भेजा गया है।
वहीं रायपुर में भी सुरेश की दुकान में छापा मारकर 800 नग नशीली दवा बरामद की गई है। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। सूचना के आधार पर बलौदा चौकी बलौदा चौकी प्रभारी ने एचएच-53 परट्रक क्रमांक ओडी-09 एफ-5384 को रोककर जांच की तो उसमें 95 पेटी कफ सिरप (कुल 15200 नग) बरामद किया।
विजय साहा निवासी कष्ठीपाली थाना सरिया जिला रायगढ़ व विरंची तराल निवास लोहासिंघा जिला बलांगीर ओडिशा को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी दवा से जुड़ा कोई कागजात नहीं दिखा पाए। वहीं मौके से फरार व्यक्तियों के बारे में पूछे जाने पर उनका नाम दिनेश अग्रवाल पुत्र श्यामलाल लोहासिंघा जिला बलांगीर ओडिशा और लक्ष्मीनारायण अग्रवाल उर्फ गोलू पुत्र नंदू अग्रवाल लोहासिंघा जिला बलांगीर ओडिशा बताया।
विजय साहा की जानकारी के आधार पर पुलिस ने डुमरतराई रायपुर के मेडिकल व्यवसायी सुरेश रामानी (50) पुत्र किशनचंद रामानी निवासी तिल्दा वार्ड-09 हाल मुकाम डुमरतराई औषधि वाटिका में दबिश देकर जब्त की गई दवा के समान बैच की पांच काटून कुल 800 नग कफ सिरप बरामद किया है, जिनकी कीमत 84400 रुपए बताई जाती है। पुलिस ने करीब 20 लाख स्र्पये कीमती ट्रक, मोबाइल और 4500 रुपए जब्त किया है। दवा व्यवसायी सुरेश ने दवा दिनेश व लक्ष्मीनारायण को बेचना स्वीकार किया है।

Related Articles

Back to top button