January 20, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
ऐतिहासिक फैसला : 5 आरोपियों को मृत्युदंड, 1 को आजीवन कारावास, 4 साल बाद लेमरु ट्रिपल मर्डर केस में आया फैसला, एडिशनल एसपी कीर्तन राठौर और सीएसपी योगेश साहू की विवेचना बनी मिसालस्व सहायता समूह की महिलाओं ने बालको संयंत्र में लगाया फूड वैनरायगढ़ के पुरानी हटरी डबल मर्डर का खुलासा, यूपी से गिरफ्तार हुए आरोपीप्रतापपुर वन परिक्षेत्र में मिला नर हाथी का शव, जांच में जुटा वन विभाग…काम में लापरवाही, पटवारी निलंबितसहकारी बैंक के दिवंगत कर्मचारियों के आश्रितों को मिली अनुकंपा नियुक्तिभूमिहीन कृषि मजदूर कल्याण योजना से दुर्ग जिले के 29 हजार हितग्राही होंगे लाभान्वितगरियाबंद में मुठभेड़: एक नक्सली ढेर, जवान भी घायल…स्वच्छता दीदियों को अब मिलेंगे 8 हजार, सीएम साय ने की घोषणानिकाय-पंचायत चुनाव का ऐलान: 22 से नामांकन और 11 फरवरी को मतदान
छत्तीसगढ़राजनीती

भाजपा प्रत्याशियों को एकात्म परिसर में मिलेगी टिप्स

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

रायपुर। भाजपा के घोषित 78 प्रत्याशियों की बैठक आज एकात्म परिसर में होने जा रही है। बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह समेत सह संगठन मंत्री सौदान सिंह एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक मौजूद रहेंगे। बैठक में वरिष्ठ नेताओं व्दारा सभी प्रत्याशियों को भावी रणनीति के बारे में बताया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक शेष बची हुई बारह सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम पर फैसला आज रात तक कर लिए जाने की कोशिशें चल रही हैं। टिकटों को लेकर सब तरफ से बगावत की आवाज जो उठी थी उसमें काफी हद तक कमी आ चुकी है। माना जा रहा है कि साजा से लाभचंद बाफना को टिकट देने का विरोध कर रहे नेता बसंत अग्रवाल के खिलाफ पार्टी ने जो निष्कासन की एकतरफा कार्रवाई की उसका अन्य बगावती लोगों पर असर पड़ा है। प्रत्याशी चयन को लेकर विरोध दर्ज कराने वालों की एकात्म परिसर में लगातार जो भीड़ नजर आते रही थी उसमें कमी आई है।

gramyatracg

Related Articles

Check Also
Close