January 24, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
संभावित पार्षद प्रत्याशी सूची विवाद: पूरे वार्ड में भाजपा को नहीं मिला कोई योग्य चेहरा? बाहरी प्रत्याशी पर लगाया जा रहा दांव, बड़ा सवाल – पैराशूट कैंडिडेट कितना खरा उतरेंगे अपेक्षाओं पर…रिहायशी क्षेत्र में घूम रही बाघिन, वीडियो बनाने लोगों में होड़…सुरक्षा बलों की बड़ी कार्रवाई : 8 इनामी समेत 14 माओवादी गिरफ्तारसीएम साय अम्बिकापुर के पीजी कॉलेज मैदान में करेंगे ध्वजारोहणलोकतंत्र की मजबूती के लिए करें मतदान : राज्यपाल डेकालापता युवक की तलाश में परिवार की भावुक अपील, सूचना देने पर इनाम घोषितबालिकाओं के खिलाफ कोई भेदभाव न हो इसके लिये सरकार संकल्पबद्ध: प्रधानमंत्री मोदीदुनिया का सबसे ताकतवर हथियार है शिक्षावेदांता के ‘प्रोजेक्ट पंछी’ से लड़कियां बनेगी आत्मनिर्भरजगदलपुर में गणतंत्र दिवस की तैयारी का अंतिम रिहर्सल
छत्तीसगढ़

बैकुंठपुर : नकाबपोश गैंग ने परिवार को बंधक बनाकर लूटे 8 लाख रुपए

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

बैकुंठपुर । शहर के जूनापारा इलाके गुरुवार की अलसुबह में चार नकाबपोश लुटेरों ने एक घर की छत के दरवाजे के रास्ते अंदर दाखिल होकर नींद में सो रहे परिवार को उठाया और उन्हें धारदार हथियार दिखाकर बंधक बना लिया। इसके बाद लुटेरों ने 30 मिनट तक परिवार के सदस्यों को दहशत में रखा और फिर करीब करीब 6 लाख रुपए नगद और लगभग 2 लाख रुपए कीमत के आभूषण लेकर फरार हो गए। पिछले एक महीने के दौरान बैकुन्ठपुर क्षेत्र में परिवार को बंधक बनाकर इस तरह लूट की वारदात को अंजाम देने की यह चौथी घटना है। अब यह गिरोह पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गया है।
बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के जूनापारा में रहने वाले जगदीश शिवहरे के घर पर शुक्रवार की अल सुबह यह घटना घटी। नकाबपोशों ने घर में दाखिल होने के बाद परिवार के सदस्यों को एक कमरे में कैद कर लिया। लुटेरों ने परिवार के सदस्यों से यह कहा कि परेशान मत हो, सहयोग करो, हम अपना काम करके चले जाएंगे।
घर में घुसने के साथ ही आरोपियों ने सभी सदस्यों के मोबाइल फोन छीन लिया था और उन्हें लगातार धारदार हथियार दिखा कर डराते धमकाते रहे। घर में दाखिल होते ही सबसे पहले एक नकाब पोश घर के मालिक 60 वर्षीय जगदीश शिवहरे को जगाया और उन्हे बंधक बनाया।
घर में इस वक्त जगदीश के अलावा उनकी बेटी शालिनी शिवहरे व उनकी बहू रानी शिवहरे मौजूद थीं। सभी लुटेरे काले रंग का नकाब और काले कपड़े पहने हुए थे। जाते-जाते लुटेरे अपने साथ सीसीटीवी कैमरे की हार्डडिस्क भी ले गए। सुबह पुलिस को इस घटना की जानकारी दी गई। पुलिस अब आरोपियों की तलाश कर रही है। कोरिया जिले में माह के भीतर घर के अंदर दाखिल होकर लूट और डकैती को अंजाम देने की यह लगातार चौथी वारदात है।

gramyatracg

Related Articles

Check Also
Close