छत्तीसगढ़राजनीती

बस्तर संभाग के भाजपा उम्मीदवारों का नामांकन 23 को

बस्तरिया अंदाज में लाव-लश्कर के साथ करेंगे पर्चा दाखिल

https://www.facebook.com/share/Xojit7vcWzNoKuyP/?mibextid=oFDknk

रायपुर। बस्तर संभाग के समस्त 12 विधानसभा क्षेत्रों के भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी 23 अक्टूबर को दोपहर अपने अपने जिला मुख्यालयों पर नामांकन पूरा लाव-लश्कर के साथ बस्तरिया अंदाज में नामांकन भरने जाएंगे।
जगदलपुर जिले से जगदलपुर प्रत्याशी संतोष बाफना, चित्रकोट प्रत्याशी लच्छू राम कश्यप, बस्तर प्रत्याशी सुभाऊ कश्यप, दंतेश्वरी माता मंदिर से रैली के रूप में दोपहर 12 बजे नामांकन प्रस्तुत करने रवाना होंगे।
कांकेर जिले के अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी विक्रम उसेंडी, भानुप्रतापपुर प्रत्याशी देवलाल दुग्गा और कांकेर प्रत्याशी हीरा मरकाम दोपहर 12 बजे जिला भाजपा कार्यालय कमल सदन से रैली के रूप में नामांकन भरने जाएंगे।
कोण्डागांव प्रत्याशी सुश्री लता उसेंडी 23 अक्टूबर को 11 बजे नामांकन दाखिल करने जायेंगे। केशकाल प्रत्याशी हरिशंकर नेताम भी इसी दिन 11 बजे नामांकन प्रस्तुत करने जायेंगे। कोंटा प्रत्याशी धनीराम बारसे पूर्वान्ह 11 बजे भाजपा कार्यालय के पास स्थित राम मंदिर से नामांकन दाखिल करने निर्वाचन कार्यालय रवाना होंगे। नारायणपुर प्रत्याशी केदार कश्यप भी 11 बजे जगदीश मंदिर से नामांकन दाखिल करने निर्वाचन कार्यालय जायेंगे। बीजापुर प्रत्याशी महेश गागड़ा मोटर सायकिल रैली के साथ नामांकन प्रस्तुत करने जायेंगे। दंतेवाड़ा प्रत्याशी भीमा मंडावी भाजपा कार्यालय से रैली के साथ नामांकन दाखिले हेतु रवाना होंगे।

Related Articles

Back to top button