राजनांदगांव जोन में आने वाली विधानसभा सीटों में कांग्रेस के किसी न किसी सीटिंग एमएलएए की टिकट कटती ही है। इस बार खुज्जी के वर्तमान विधायक भोलाराम साहू एवं मोहला मानपुर की विधायक तेजकुंवर गोवर्धन नेताम टिकट से वंचित हुए हैं। कांग्रेस से बगावत कर कल दोनों निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन भी भर दिए।
यूं कहें खुज्जी एवं मोहला मानपुर पर कांग्रेस ने अभी नहीं पिछली बार भी एक्सपेरिमेंट किया था। 2008 के चुनाव में कांग्रेस की टिकट पर मोहला मानपुर से शिवराज उसारे एवं खुज्जी से भोलाराम साहू चुनाव जीते थे। 2013 के चुनाव में भी कांग्रेस ने इन दोनों सीटों पर जरूरत से ज्यादा चिंतन मनन किया था। लगातार चर्चा होते रही थी कि सिटिंग एमएलए शिवराज उसारे एवं भोलाराम साहू की टिकट कट रही है। तब काफी हाथ पैर मारकर भोलाराम साहू तो टिकट हासिल कर लिए, लेकिन शिवराज उसारे की टिकट कट गई थी। उसारे की जगह तेजकुंवर गोवर्धन नेताम को टिकट दी गई। तेजकुंवर नेताम पहली बार एवं भोलाराम दूसरी बार चुनाव जीतने में सफल रहे। अब की बार के चुनाव में भी पिछली बार की तरह इन दोनों सीटों पर काफी चिंतन मनन हुआ। कमजोर परफार्मेंस का हवाला देते हुए तेजकुंवर एवं भोलाराम दोनों की टिकट काट दी गई। कल नामांकन दाखिल होने से पहले तक भोलाराम काफी हाथ-पैर मारते रहे कि पिछली बार की तरह इस बार भी पार्टी उन्हें मौका दे दे, लेकिन प्रयास निरर्थक गया। भोलाराम एवं तेजकुंवर दोनों ने बागी होकर कल निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल कर दिया। कांग्रेस ने मोहला मानपुर से इंद्रशाह मंडावी तथा खुज्जी से छन्नी साहू को टिकट दी है।