नक्सली कई दिनों से घात लगाए बैठे थे- एसपी पल्लव
दंतेवाड़ा। नक्सलियों ने आज एक यात्री बस को उड़ाकर एक बार फिर दहशत पैदा करने की कोशिश की है। हादसे में सीआईएसएफ 1 जवान समेत 3 नागरिकों की मौत हुई। ब्लास्ट में 5 जवान घायल हो गए , जिन्हें दंतेवाड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव अस्पताल जाकर घायल जवानों से मिले। एसपी पल्लव ने मीडिया को बताया कि आकाश नगर में नक्सली कई दिनों से घात लगाकर बैठे थे। जवानों से पूर्व में कहकर रखा गया था कि किसी भी तरह के वाहन का उपयोग ना करें। ये जवान एनएमडीसी की सूरक्षा में तैनात थे। आकाशनगर सड़क के 6 नंबर के कठिन मोड़ पर नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया।