नक्सलियों ने की पीएलजीए सप्ताह मनाने की घोषणा
जगदलपुर। नक्सलियों ने बस्तर के कुछ अंदरुनी इलाकों में बैनर पोस्टर लगाकर 2 से 8 दिसंबर तक पीएलजीए सप्ताह मनाने की घोषणा की है। बैनर में ग्रामीणों से नक्सलवाद के साथ जुड़ने की अपील करते हुए शोषक एवं शासक वर्ग से सावधान रहने कहा गया है। साथ ही नक्सलियों ने कुछ गांवों में आरएसएस के खिलाफ पर्चे भी बांटे हैं। नक्सलियों ने पर्चे में आरएसएस को भगवा आतंकवाद बताते हुए ग्रामीणों को इससे बचकर रहने कहा है। बैनर, पोस्टर एवं पर्चे की सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन अलर्ट हो चुका है। सूरक्षा बलों व्दारा गांव-गांव सर्चिंग की जा रही है।
![](https://gramyatrachhattisgarh.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250117-WA0021.jpg)