नक्सलियों की केन्द्रीय कमेटी का नया महासचिव बसवराजू
रायपुर। नक्सलियों की केन्द्रीय कमेटी के महासचिव कामरेड गणपति ने स्वेच्छा से पद से हटने का ऐलान कर दिया है। उसकी जगह बसवराजू (नंबाल्ला केशव राव ने ली है।
सूत्रों के मुताबिक भाकपा (माओवादी) केंद्रीय कमेटी के प्रवक्ता अभय की तरफ से लिखित में 10 नवंबर को वक्तव्य जारी हुआ। वक्तव्य में कहा गया है कि कामरेड गणपति पिछले कुछ सालों से अपनी बढ़ती अस्वस्थता और बढ़ती उम्र को ध्यान में रखने के साथ-साथ केंद्रीय कमेटी को और मजबूत करने के लक्ष्य को लेकर दूरदर्शिता दिखाते हुए खुद महासचिव पद से स्वेच्छा से हट गए हैं। अपने स्थान पर दूसरे को महासचिव पद पर चुनने का प्रस्ताव लाए हैं। केंद्रीय कमेटी की पांचवीं बैठक में इस प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया। गणपति की जगह पर बसवराजू (नंबाल्ला केशव राय) को नये महासचिव के रूप में चुना गया है।
उल्लेखनीय है कि गणपति की नियुक्ति जून 1992 में हुई थी।
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024