December 3, 2024 |

NEWS FLASH

Latest News
मितानिन सम्मान समारोह में सम्मिलित हुए पार्षद नरेंद्र देवांगन सेल्फ स्टडी करने और धैर्य रखने वाले साधारण व्यक्ति को निश्चित मिलती है सफलता: सुपर 30 आनंद कुमारशादी का झांसा देकर शिक्षिका के साथ दुष्कर्म, कबाड़ व्यवसायी गिरफ्तारमछुआरों के जाल में फंसी 65 किलो की मछलीमहिला सरपंच के विरूद्व फर्जीवाड़ा के आरोप में अपराध पंजीबद्वआरक्षक भर्ती प्रक्रिया: हाई कोर्ट के आदेश की अनदेखी से अभ्यर्थियों का भविष्य अधर मेंट्रैक्टर पलटने से पास में खड़े युवक की ट्राली में दबने से मौतआयुष्मान भारत योजना पर अपोलो की मनमानी! विधायक सुशांत शुक्ला ने दी सख्त चेतावनीकटघोरा थाना मे पति, जेठ व दो जेठानियों पर दहेज़ प्रताड़ना का मामला दर्ज।अधिकारी- कर्मचारियों की समस्याओं के निदान के लिए हर मंगलवार को जनदर्शन
छत्तीसगढ़राजनीती

धरसींवा, रायपुर ग्रामीण, दक्षिण व पश्चिम के लिए आज हुए 6 नामांकन

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

रायपुर। रायपुर जिले के 7 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव के नामांकन हेतु आज चार विधानसभा के लिए नामांकन प्राप्त हुए। इनमें विधानसभा क्षेत्र 47 धरसींवा के लिए भाजपा के देवजी पटेल ने रिटर्निंग अधिकारी को दो सेट में अपना नामांकन प्रस्तुत किया है। इसी तरह विधानसभा क्षेत्र 48 रायपुर ग्रामीण के लिए भाजपा के नंद कुमार साहू और सितम्बर जांगड़े निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नाम निर्देशन प्रस्तुत किया है। विधानसभा क्षेत्र 51 रायपुर दक्षिण के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में अनिल कुमार कदम और विधानसभा क्षेत्र 49 रायपुर पश्चिम में छत्तीसगढ़ संयुक्त जातीय पार्टी के सुनील यादव और निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में ऊषा बघेल ने आज अपना नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया। उल्लेखनीय है नामांकन की अंतिम तिथि 2 नवंबर है। नामांकन का समय पूर्वान्ह 11 बजे से 3 बजे तक है।

gramyatracg

 

नमस्कार

मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।

https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF

#BJPSadasyata2024

Related Articles

Check Also
Close