दंतेवाड़ा : कांग्रेस प्रत्याशी देवती कर्मा के बेटे छविंद्र कर्मा ने अपना नामांकन वापस ले लिया है, दरअसल छविंद्र पिछली बार भी चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन कांग्रेस ने सहानुभूति लहर देखते हुए शहीद महेंद्र कर्मा की पत्नी देवती कर्मा को टिकट दिया था। इस बार छविंद्र कर्मा ने अपना दावेदारी फार्म जमा किया था, उम्मीद थी कि पार्टी उन्हें टिकट देगी, लेकिन पार्टी ने एक बार फिर छविंद्र की दावेदारी को दरकिनार करते हुए देवती कर्मा को ही प्रत्याशी बनाया। लिहाजा नाराज होकर छविंद्र ने निर्दलीय ही चुनावी ताल ठोक दिया। हालांकि देवती कर्मा पहले से ये बोलती रही थी कि वो अपने बेटे को मना लेगी और वो उनके खिलाफ चुनाव नहीं लड़ेंगे। नामांकन वापसी के दिन आज छविंद्र ने अपना नाम वापस ले लिया है।
Check Also
Close