रायपुर। विधानसभा चुनाव के द्वितीय चरण के लिये कांग्रेस ने आज विधानसभावार समन्वयक नियुक्त किए। बिलासपुर विधानसभा से करूणा शुक्ला, जांजगीर चांपा विधानसभा से भोलाराम साहू, सराईपाली विधानसभा से रेखचंद जैन, बसना और खल्लारी विधानसभा से दीपक बैज, महासमुंद विधानसभा से रेखचंद जैन और अमीन मेमन, धरसींवा विधानसभा से मनीष श्रीवास्तव, रायपुर ग्रामीण विधानसभा से बप्पा गांगुली, रायपुर शहर पश्चिम विधानसभा से मलकित सिंह गैंदू, रायपुर शहर उत्तर विधानसभा से सगीर कुरैशी और मलकित सिंह गैंदू, रायपुर शहर दक्षिण विधानसभा से रवि घोष और युसुफ खान, राजिम और बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा से अनूप नाग, सिहावा विधानसभा से संत नेताम और शंकर ध्रवा, कुरूद विधानसभा से मनोज मंडावी, धमतरी विधानसभा से मनोज मंडावी और भुवनेश्वर नागराज, संजारी बालोद विधानसभा से शिशुपाल सोरी, सुनील पाढी और भुनेश्वर नागराज, डौण्डीलोहारा विधानसभा से लखेश्वर बघेल, इन्द्रशाह मंडावी और नरेश ठाकुर, गुण्डरदेही विधानसभा से मोहन मरकाम और दलेश्वर साहू, दुर्ग शहर विधानसभा से मनोहर लुनिया, साजा विधानसभा से गिरवर जंघेल, बेमेतरा विधानसभा से छन्नी साहू, नवागढ़ विधानसभा से भुवनेश्वर बघेल समन्वयक होंगे।
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024