March 24, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
रायपुर पहुंचीं राष्ट्रपति मुर्मू, सीएम-राज्यपाल ने किया स्वागतबेसहारा बुजुर्गों के साथ खुशियां बांटी लीनेस क्लब नेभूपदेवपुर रेलवे स्टेशन पर कोयला प्रदूषण से हाहाकारसंदिग्ध हालत में महिला की लाश मिलने से सनसनीएक्सप्रेस-वे पर युवक की लाश मिली, हत्या की आशंकाधान उपार्जन केन्द्र में 94 लाख की गड़बड़ी, 4 के खिलाफ अपराध दर्जनक्सलियों ने जवानों के वाहन को बनाया निशाना, विस्फोट के बाद फायरिंगजशपुर विकासखंड में तिब्बती कालीन निर्माण प्रशिक्षण शुरूमाध्यमिक शिक्षा मण्डल की हेल्पलाइन से छात्रों की समस्याओं का समाधानबीजापुर में बड़े एनकाउंटर के बाद 22 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
छत्तीसगढ़

दूसरे चरण के लिए जमा हुए 2,655 नामांकन, नाम वापसी 5 तक

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

रायपुर। छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के विधानसभा निर्वाचन के लिए कुल दो हजार 655 नामांकन पत्र जमा हुए हैं। नामांकन दाखिले के छठवें और अंतिम दिन कल 2 नवम्बर को एक हजार 357 नामांकन पत्र जमा हुए। प्रदेश में दूसरे चरण के निर्वाचन के लिए 26 अक्टूबर को अधिसूचना जारी होने के बाद से पहले पांच दिनों में उम्मीदवारों द्वारा कुल एक हजार 298 नामांकन पत्र दाखिल किए गए थे। आज नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जा रही है। उम्मीदवार 5 नवम्बर तक अपना नामांकन वापस ले सकेंगे। दूसरे चरण के निर्वाचन के लिए 19 जिलों की 72 विधानसभा क्षेत्रों में 20 नवम्बर को मतदान और 11 दिसम्बर को मतगणना होगी।

gramyatracg

Related Articles

Check Also
Close