छत्तीसगढ़ की शेष 78 सीटों के लिए प्रत्याशियों का नाम फाइनल करने कांग्रेस की केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक आज दिल्ली में होने जा रही है। बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल एवं नेता प्रतिपक्ष टी.एस. सिंहदेव मौजूद रहेंगे। सूत्रों के मुताबिक दस को छोड़कर बाकी 68 सीटों के लिए एक नाम तय कर लिए गए हैं। पूरी संभावना है पूर्व मंत्री डॉ. चरणदास महंत सक्ती से चुनाव लड़ें। कोटा से रेणु जोगी की टिकट का विषय अब किनारे लग चुका। प्रदेश के एक बड़े नेता शुरु से रेणु जोगी की टिकट के पक्ष में नहीं रहे। चुनाव समिति की बैठकों में भी रेणु के नाम पर उनकी आपत्ति सामने आती रही। कोटा से रेणु जोगी को टिकट नहीं मिली तो शैलेष पांडेय प्रत्याशी होंगे तय है। पत्रकारिता के क्षेत्र से राजनीति में आए रुचिर गर्ग को रायपुर दक्षिण सीट से लड़ाने प्रदेश के बड़े नेता एक राय हो चुके हैं। यदि रुचिर लड़ते हैं तो उनका मुकाबला भाजपा के कद्दावर नेता बृजमोहन अग्रवाल से होगा। बृजमोहन लगातार छह चुनाव जीतते आए हैं।
Related Articles
Check Also
Close
-
लाज में युवक ने फांसी लगाकर दी अपनी जान9 hours ago