April 18, 2025 |
छत्तीसगढ़

दंतेवाड़ा : नक्सलियों ने सरपंच को पीट-पीट कर मार डाला

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

दंतेवाड़ा। ऐन मतदान से पहले नक्सलियों का उत्पात भी बढ़ गया है। दीपावली के दूसरे दिन आइईडी ब्लास्ट कर एक जवान समेत चार लोगों को मारने की वारदात के बाद नक्सलियों ने एक सरपंच की पीट-पीट कर हत्या कर दी। दो माह पहले उनके भाई की भी नक्सलियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। सुकमा के फुलपगड़ी थाना क्षेत्र के इतापारा निवासी सीपीआइ नेता कलमू धुर्वा चुनाव प्रचार के लिए इतापारा गए थे। जहां दो नक्सली ग्रामीणों की वेशभूषा में पहुंचे और कलमू की अचानक लाठी से पिटाई शुरू कर दी। जब तक कोई कुछ समझ पाता नक्सलियों ने उन्हें पीट-पीट कर मार डाला। घटना के बाद सीपीआइ नेता मनीष कुंजाम ने पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर इस घटना को राजनीतिक हत्या बताया।

gramyatracg

Related Articles

Check Also
Close