April 18, 2025 |
मनोरंजन

‘चीट इंडिया’ का टीजर जारी, एेसे मारा गया काबिल लोगों को हक

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

इमरान हाशमी की नई फिल्म ‘चीट इंडिया’ की पहली झलक जारी हुई है। इसमें वे सरकारी बाबू की तरह नजर आ रहे हैं और कहानी है प्रतियोगी परीक्षाओं में अवैधानिक रूप से प्रवेश की। टीजर में कहानी का अंदाजा लग जाता है और उत्सुकता भी बनती है इसे देखने की। अगले साल यह फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है। अब जल्द ही इसका ट्रेलर जारी किया जाएगा।
इसे ‘गुलाब गैंग’ बनाने वाले सौमिक सेन ने निर्देशित किया है, उन्होंने ही इसे लिखा है। टी-सीरीज के भूषण कुमार फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं। मशहूर फोटोग्राफर अतुल कस्बेकर ने भी इसमें पैसा लगाया है और परवीन हाशमी(इमरान की पत्नी) ने भी। कंटेंट के दम पर चलने वाली फिल्मों ने इसके लिए अच्छा माहौल बना दिया है क्योंकि इसकी कहानी में भी दम नजर आ रहा है। कहा तो यह भी जा रहा है कि मप्र में हुए व्यापम स्कैम से यह प्रेरित है। 2010 में राजस्थान में हुए प्री-मेडिकल एक्जाम फ्रॉड को भी शामिल किया गया है।
पूरे टीजर में हीरोइन कहीं नजर नहीं आ रही हैं। यह चौंकाने वाली बात है कि इमरान हाशमी की फिल्म का टीजर जारी हो और उसमें हीरोइन नहीं दिखे। वैसे इसमें श्रेया धनवंतरी काम कर रही हैं।

gramyatracg

Related Articles

Check Also
Close