रायपुर। प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष घनाराम साहू ने दिया आज कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया। इस तरह विधायक रामदयाल उइके के बाद घनाराम कांग्रेस के लिए दूसरा बड़ा झटका हैं। कल भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में घनाराम के भाजपा में शामिल होने की विधिवत घोषणा होगी |घनाराम ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल और सांस ताम्रध्वज साहू के व्यवहार से तंग आकर कांग्रेस से दूर हो रहा हूँ। घनाराम की साहू समाज में गहरी पकड़ मानी जाती है। भाजपा ने घनाराम को अपनी तरफ खींचकर पिछड़ा वर्ग वोटों को साधने की कोशिश की है।अपने इस्तीफे में घनाराम साहू ने कहा है कि वो पांच साल से पार्टी के उपाध्यक्ष हैं। कोई पूछ परख नहीं हुई ना ही कोई जिम्मेदारी दी गयी। वहीं ताम्रध्वज साहू दुर्ग ग्रामीण से एक महिला प्रत्याशी का बी फार्म काटकर खुद उनकी सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं। घनाराम साहू ने कहा कि कभी भी पार्टी की तरफ से प्रत्याशी चयन के संबंध मे किसी भी तरह की कोई सलाह नहीं ली गयी।
Check Also
Close