July 19, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
न टूटेगा किसी का मकान, न दुकान, उद्योग मंत्री ने आयुक्त को दिए निर्देशबस्तर में सुरक्षा बलों का बड़ा ऑपरेशन: 6 माओवादियों के शव बरामद, हथियार और गोला-बारूद जब्तदो आदतन गुंडा बदमाश को गिरफ्तार कर चांपा शहर में निकाला गया जुलूस, देखिए वीडियो…भाजपा नेताओं ने सुरेश कुमार शर्मा को विधिक सलाहकार नियुक्ति पर दी बधाई…कोरबा को मिली बड़ी सौगात — एमजेएम हॉस्पिटल का शुभारंभ कल, उपमुख्यमंत्री अरुण साव करेंगे उद्घाटन, शहर को मिलेगा अत्याधुनिक मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पतालED ने ऑनलाइन सट्टेबाजी मामले में गूगल और मेटा को दिया नोटिस, 21 जुलाई को पूछताछवित्त मंत्री ओपी चौधरी ने फसल अमृत को सराहाथैलेसीमिया पीड़ित 30 बच्चों को मुफ्त जांच और उपचार, जगी नई उम्मीदईडी की दुर्भावनापूर्वक कार्यवाही के विरोध में कांग्रेस ने धरना दियाकर्मचारियों को “गज संकेत एप“ के माध्यम से हाथियों के लोकेशन व ट्रैकिंग करने के संबंध में दिया गया प्रशिक्षण
छत्तीसगढ़राजनीती

केन्द्रीय मंत्री आठवाले ने कहा- हम छग की सीटों पर भाजपा से गठबंधन चाहते थे जो नहीं हो सका

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

रायपुर। केन्द्रीय मंत्री रामदास आठवाले ने कहा कि उनकी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया छत्तीसगढ़ की सीटों को लेकर भाजपा से गठबंधन करना चाहती थी, जो कि नहीं हो सका। इसलिए रिपब्लिकन पार्टी ने स्वतंत्र रूप से छत्तीसगढ़ की सात सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। साथ में उन्होंने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ में डॉ. रमन सिंह की सरकार बनेगी।
रामदास आठवाले आज छत्तीसगढ़ चुनावी दौरे पर आए हुए थे। राजधानी रायपुर की एक होटल में मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि सात सीटों पर हम लड़ रहे हैं। बाकी 83 सीटों पर भाजपा को हमारा समर्थन है। भाजपा की तरफ से चुनाव प्रचार के लिए मुझे बुलाया नहीं गया। यदि बुलाएंगे तो जरूर आऊंगा। अजीत जोगी एवं मायावती मिलकर छत्तीसगढ़ में जो चुनाव लड़ रहे, उससे उनके गठबंधन को कोई फायदा नहीं होगा। पूरा दलित वोट मायावती के साथ नहीं है और न ही पूरे आदिवासी मतदाता जोगी के पक्ष में हैं। जोगी व मायावती के गठबंधन से भाजपा को फायदा एवं कांग्रेस को नुकसान होना है। नक्सली मुद्दे पर आठवाले ने कहा कि उनकी मांगों को समर्थन है पर वे हिंसा का रास्ता छोड़ें। नक्सली मेन स्ट्रीम में आकर काम करें। नेपाल का उदाहरण सामने है। जहां माओवादी चुनाव लड़े। उनके नेता पुष्प दहल प्रचंड प्रधानमंत्री बने। आदिवासियों को नक्सली तो मार ही रहे, दूसरे भी मार रहे हैं। हाल ही में बस्तर में 62 नक्सलियों ने जो आत्मसमर्पण किया अच्छी बात है। नक्सली मेन स्ट्रीम में आएं। लोगों के कंधे से कंधा मिलाकर काम करें। अयोध्या के राम मंदिर के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि इलाहाबाद हाईकोर्ट का जजमेंट है कि साढ़े चार एकड़ जमीन हिन्दू एवं दो एकड़ मुस्लिम समुदाय को दी जानी चाहिए। जनवरी में इस पर सुप्रीम कोर्ट का जजमेंट आ जाना है। हिन्दुओं की जगह पर राम मंदिर व मुस्लिमों की जगह पर मस्जिद निर्माण समाधान हो सकता है। माना तो ये भी जाता है कि वहां पर बुद्ध का मंदिर था। वहां बुद्धकालीन अवशेष मिले हैं। सम्राट अशोक के समय का हवाला बुद्ध को मानने वाले देते हैं। आठवाले ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार दलित व पिछड़ा वर्ग की फिक्र करने वाली सरकार है। बाबा साहेब अम्बडेकर ने जो सपना देखा था मोदी सरकार उसे पूरा करने अपनी तरफ से हर कोशिश कर रही है। उज्जवला योजना के चलते गरीब परिवार की महिलाओं तक घरेलू गैस सिलेंडर पहुंचा। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों को बहुत कम कीमत पर घर उपलब्ध हुआ।

Related Articles

Check Also
Close