रायपुर। 11 तारीख को मतगणना वाले दिन कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया राजधानी रायपुर में प्रदेश कांग्रेस के मुख्यालय राजीव भवन में मौजूद रहेंगे। प्रदेश कांग्रेस महामंत्री शैलेश नितिन त्रिवेदी ने बताया है कि पूनिया 9 दिसंबर को संध्या 7:00 बजे दिल्ली से रायपुर आने वाली इंडिगो के नियमित विमान के द्वारा रायपुर आ रहे हैं। मतगणना के दिन वे स्वयं राजीव भवन में उपस्थित रहेंगे। सभी जिला मुख्यालयों से आने वाली चरणवार मतगणना की जानकारी की सीधी देखरेख करेंगे। मतगणना के लिए राजधानी रायपुर स्थित प्रदेश कांग्रेस के मुख्यालय राजीव भवन में कंट्रोल रूम की स्थापना प्रदेश कांग्रेस के द्वारा की जा रही है। जो जिलेवार और चरणवार मतगणना की जानकारी संकलन का काम करेगा।
Check Also
Close