अन्तर्राष्ट्रीय

कनाडा: आसमान में आपस में टकराए दो विमान, पायलट की मौत

https://www.facebook.com/share/Xojit7vcWzNoKuyP/?mibextid=oFDknk

ओटावा: कनाडा में एक छोटा यात्री विमान और एक अन्य विमान आपस में टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गए। हादसे में छोटे विमान के पायलट की मौत हो गई है। पुलिस ने बताया कि ओटावा से तकरीबन 30 किलोमीटर पश्चिम में ओंटारियो के कार्प में रविवार तड़के हुई दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। छोटे यात्री विमान सेसना का पायलट अकेले विमान उड़ा रहा था। उसे घटनास्थल पर ही मृत घोषित कर दिया गया।
ट्रांसपोर्ट कनाडा के प्रवक्ता ने बताया कि दूसरे विमान टर्बोप्रॉप पाइपर पीए-42 को ओटावा के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा भेजा गया, जहां वह सुरक्षित उतर गया। उन्होंने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। आपात सेवाओं के हवाले से सीबीसी ने बताया कि पाइपर विमान के पायलट ने हवाई यातायात नियंत्रकों को कहा है कि सेसना ने नीचे से उसे टक्कर मारी, जिससे उसका लैंडिंग गियर क्षतिग्रस्त हो गया। घटना में पाइपर विमान का पायलट और उसमें सवार यात्री को कोई चोट नहीं पहुंची है।

Related Articles

Back to top button