रायपुर। आम आदमी पार्टी के दूसरे चरण के सभी 72 उम्मीदवार 1 नंवबर को नामांकन दाखिल करेंगे। पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने पिछले 4 माह में अपने अलग-अलग राज्यों से आये केंद्रीय प्रवेक्षक, चुनावी विशेषज्ञ, 24 विधायक, 2 राज्यसभा सांसद, तीन मंत्रियों को प्रचार के लिए छत्तीसगढ़ के चुनावी मैदान में उतारा है। आप 1 वोट 1 नोट एवं 1 बूथ 10 यूथ की रणनीति पर काम कर रही है । ज्ञात हो पार्टी ने मई माह से ही चुनावी कवायद शुरू कर 21 व 31 मई को इकतीस-इकतीस प्रत्याशियों की घोषणा कर दी थी।
Check Also
Close
-
नए सीएम हाउस में साय ने शुरू की कामकाज4 hours ago