रायपुर। नाटकीय घटनाक्रम- 1 नवंबर को सिंधी समाज के नेता अमर गिदवानी ने रायपुर उत्तर सीट से छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में नामांकन भरा। दूसरे दिन उसी रायपुर उत्तर सीट से नितीन भंसाली ने भी जनता कांग्रेस के प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल कर दिया। दोनों को बी फार्म देने वाला नेता एक ही है पर ये समझना मुश्किल है कि ये कौन सा दांव है। उल्लेखनीय है कि रायपुर उत्तर से सिंधी समाज के श्रीचंद सुंदरानी भाजपा के उम्मीदवार हैं। माना जा रहा है सिंधी समाज के समीकरण को ध्यान में रखते हुए ही जनता कांग्रेस ने गिदवानी को अपना प्रत्याशी बनाया। फिर किसके बीच कैसा कौन सा संवाद हुआ कि नितीन भंसाली ने भी कल नामांकन भर दिया। नितीन भंसाली कह रहे कि वे पार्टी के आदेश का पालन कर रहे हैं। ऐसा ही कुछ अमर गिदवानी का भी कहना है। गिदवानी कहते हैं- 100 प्रतिशत लड़ने की इच्छा है। सिंधी समाज के मतदाताओं के वोटों का विभाजन मत हो को ध्यान में रखते हुए कुछ अलग समीकरण बिठाए जाने की भी चर्चा है। सवाल यह कि क्या इस चुनावी मैदान में सिंधी समाज के दो नेता आमने-सामने रह पाएंगे या फिर नितीन लड़ेंगे, इसका जवाब राजनीतक दलों से लेकर मीडिया तक तलाश रहा है।
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.