भाजपा ने पहले चरण के के टिकट वितरण में रायपुर दक्षिण, पश्चिम एवं ग्रामीण के प्रत्याशियों की घोषणा तो कर दी लेकिन रायपुर उत्तर का नाम रोककर तीन नामीगिरामी दावेदारों की जरूर सांसें अटकाकर रख दी हैं। ये तीन नाम हैं वर्तमान विधायक श्रीचंद सुंदरानी, रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव एवं पूर्व महापौर सुनील सोनी। तीनों पॉवर फुल नेता हैं, लेकिन सबसे ज्यादा बेचैन श्रीचंद सुंदरानी नजर आ रहे। और क्यों ना आएं सिटिंग एमएलए जो हैं। सारे अवरोध दूर हो जाएं इसके लिए धर्म और कर्म दोनों में जितना जोर लगा सकें लगा रहे हैं। इसकी एक बानगी आज सुबह रायपुर शहर के पेशनबाड़ा में उस समय देखने मिली जब सुंदरानी ने अपनी चलती गाड़ी रुकवाई और रास्ते में खड़ी एक गाय को रोटी खिलाकर प्रणाम करते नजर आए। वैसे भी गो रक्षा भाजपा का पुराना नारा है। गो सेवा से लेकर मंदिर देवालय तक सुंदरानी जा रहे उससे यही प्रतीत हो रहा कि टिकट के लिए अब बस ऊपर वाले का ही सहारा बचा है।
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.