छत्तीसगढ़

नहीं रहे विद्यारतन भसीन : आधी रात 2 बजकर 44 मिनट पर ली अंतिम सांस, आज भिलाई में होगा अंतिम संस्कार

भिलाई. वैशाली नगर विधायक विद्यारतन भसीन का आज निधन हो गया. विधायक भसीन 76 साल के थे. वे रायपुर के रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में 15 दिनों भर्ती थे. जहां उन्हें वेंटिलेटर में रखा गया था. उन्हें यूरिनल इंफेक्शन की समस्या के चलते दो महीने पहले भी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. गुरुवार आधी रात 2 बजकर 44 मिनट पर उन्होंने अंतिम सांस ली. भिलाई के रामनगर मुक्तिधाम में आज दोपहर 1 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. उनके निधन से शहर और भाजपा संगठन में शोक की लहर है.विद्यारतन भसीन का जन्म 27 दिसम्बर 1947 को हुआ था. उनकी तीन बेटियां हैं. विधायक विद्यारतन भसीन अपने शुरुआती दिनों में कॉन्ट्रेक्टर और ट्रांसपोर्टर रहे. उसके बाद वे भाजपा के महामंत्री बने. उनके पिता चुन्नीलाल भसीन संघ से जुड़े थे. साल 2005 से साल 2009 तक भसीन भिलाई नगर निगम के महापौर रहे. विधायक भसीन वैशाली नगर विधानसभा से दो बार के विधायक थे. साल 2013 और 2018 में विद्यारतन भसीन वैशाली नगर से भाजपा के विधायक बने. इसके बाद से भिलाई निगम में भाजपा के महापौर नहीं बने. 

123
123

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button