छत्तीसगढ़नेशनल

महाकाल सेना ने बड़े भव्यता के साथ मनाया सावन महोत्सव का छठवाँ सोमवार 

पूरे देश में सावन मास को बड़े भक्ति भाव से मनाया जा रहा है समस्त शिवालयों में पूजा अनुष्ठान का आयोजन किया जा रहा है, शहर के प्रख्यात महाकाल सेना भी इस छठवें सोमवार को रेल्वे परिक्षेत्र ड्राइवर लाइन वायरलेस कालोनी के शिव मंदिर में रुद्राभिषेख किया व प्रसाद वितरण की इसके पश्चात हरियाली में बढ़ोतरी हेतु रेल्वे बिलासपुर अंचल के लोकप्रिय समाजसेवी व फील ग्रूप डायरेक्टर श्री प्रवीण झा ने विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए व साथ ही पौधों की सुरक्षा हेतु अपनी ज़िम्मेदारी तय करने का संदेश दिया,हर घर तिरंगा मुहिम के संदर्भ में श्री झा ने पताका वितरण करते हुए कहा कि हमारे राष्ट्र के पताका में हरा रंग प्रकृति के हरियाली को दर्शाता है जिसका रंग वर्तमान में कुछ फीका सा होता जा रहा है जिसके लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने की आवश्यकता है।इस अवसर पर महाकाल सेना के संस्थापक तामेश कश्यप ने भी पौधारोपण करते हुए कहा कि यह तैयारी अगले जन्म की भी है अब जिनका भी जन्म हो तो हरियाली की कोई कमी ना हो ।आयोजन प्रथम सोमवार से प्रारंभ है व शेष दो सोमवार को भी भिन्न शिव मंदिरों में महाकाल सेना रेल्वे बिलासपुर के नेतृत्व में ऐसे धार्मिक, सामाजिक कार्यक्रम होंगे। इस कार्यक्रम मेंआमोद सिंह,सुशील यादव,मनोज कश्यप,सुनील शर्मा,पवन ठाकुर, गिरीश साहू,आनंद राव,प्रशांत कश्यप,हितेस साहू,सुशांत शर्मा,भूपेंद्र शर्मा,संजू पात्रे,आबीर बोस,अमितगोजे,संदीप साहू,अजीत सिंह,सन्नी यादव,मनीष यादव,अमित तान्ती, गौरव यादव,सुमित श्रीवास,टोनी करोसिया, गोलू पात्रे,राहुल जायसवाल,अभय चौहान,आदर्श खुरसेल,श्रीकांत साहू,तनिष्क मिश्रा,अनिल कोरी,कुलदीप भारद्वाज,वीरेंद्र यादव,अमन चौहान,शुभम कौशिक,विवेक सिंहके. अनुराधा, मुस्कान दुबे,पायल यादव,आभा बाजपयी, मांडवी मानिकपुरी, ज्योति नायडू,संजुक्ता मिश्रा,विद्या सिंह,के साथ भारी संख्या में सदस्य व स्थानीय निवासी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button