छत्तीसगढ़

पुलिस भर्ती परिणाम में देरी, अभ्यर्थियों का प्रदर्शन रोकने जुटी पुलिस

https://www.facebook.com/share/Xojit7vcWzNoKuyP/?mibextid=oFDknk

रायपुर। पुलिसकर्मी भर्ती परीक्षा के परिणाम का इंतजार कर रहे अभ्यर्थी कर राजधानी में बड़ा प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदेश भर से हजारों की संख्या में अभ्यर्थी अपने पूरे परिवार के साथ राजधानी कूच कर रहे हैं। बड़ी संख्या में राजधानी में प्रदर्शनकारियों के परिवार सहित जुटान के मद्देनजर पुलिस प्रशासन के कान खड़े हुए हैं। पुलिस विभाग ने सभी आईजी को इस बात का निर्देश दिया है कि वो अपने-अपने जिलों में ही अभ्यर्थी और उनके परिजनों को रोकें, ताकि राजधानी में बड़ी संख्या में उनका जुटान नहीं हो सके। हालांकि आज विधानसभा का सत्र नहीं है, बावजूद पुलिस प्रदर्शन को लेकर किसी भी तरह की कोताही नहीं बरत रही है। पुलिस मुख्यालय ने सभी आईजी को प्रर्दशन करने आ रहे अभ्यर्थियों को जिले में समझाईश देकर नियंत्रण करने का आदेश जारी किया है।
पिछले एक माह से अभ्यर्थी पुलिस भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी करने की मांग को लेकर राजधानी के ईदगाह भाटा में धरना दे रहे हैं। छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग द्वारा 2017-18 में आरक्षक भर्ती परीक्षा आयोजित की गयी थी, जिसका रिजल्ट अभी तक जारी नहीं हुआ है। इसी मांग को लेकर प्रदेश भर से आये आवेदकों ने राजधानी के इदगाह भाटा मैदान में धरना दिए हुए है। इस मामले को लेकर आवेदकों ने हाईकोर्ट में याचिका भी लगाई थी। सुनवाई करते हुए कोर्ट ने पुलिस विभाग को 60 दिन के भीतर रिजल्ट जारी करने का आदेश दिया था, लेकिन 60 दिन बीत जाने के बाद भी विभाग द्वारा रिजल्ट जारी नहीं किया गया है। इसी मांग को लेकर सैकड़ों की संख्या में आवेदकों ने राजधानी में प्रदर्शन भी किया था। आवेदकों के धरना प्रदर्शन को पिछले दिनों बीजेपी और जनता जोगी कांग्रेस का भी समर्थन मिल चुका है।

Related Articles

Back to top button