छत्तीसगढ़

शिक्षक भर्ती परीक्षा आज, दो अलग-अलग पालियों में हो रहा एग्जाम, गड़बड़ी रोकने सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम

छत्तीसगढ़ प्रदेश में आज शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन हो रहा हैं। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा शनिवार 10 जून 2023 को प्रथम पाली में प्रातः 7ः30 बजे से सहायक शिक्षक (ई एवं टी संवर्ग) परीक्षा एवं द्वितीय पाली में दोपहर 12ः30 बजे से शिक्षक (ई एवं टी संवर्ग) की भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। 12 हजार 489 पदों के लिए जारी परीक्षा में किसी भी तरह की गड़बड़ी की आशंका को देखते हुए परीक्षा केन्द्रो में सुरक्षा के व्यापक इंतज़ाम किये गये हैं। इसी तरह जिलों में विजिलेंस की टीमें भी तैनात की गई हैं जो औचक निरीक्षण कर परिस्कह कार्यक्रम का जायजा लेंगे।

गरियाबंद में 14 परीक्षा केंद्र

बात करें गरियाबंद जिले की तो यहाँ कुल 14 परीक्षा केन्द्र बनाए गये है। जिसमें 5 परीक्षा केन्द्र जिला मुख्यालय गरियाबंद में 4-4 परीक्षा केन्द्र राजिम और फिंगेश्वर में बनाये गये है। इसी तरह एक परीक्षा केन्द्र कोपरा में बनाए गये हैं। उक्त परीक्षा के सफल संचालन के लिए परीक्षा केन्द्र हेतु पर्यवेक्षक नियुक्त किये गये है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार परीक्षा केन्द्र शासकीय वीर सुरेन्द्र साय महाविद्यालय गरियाबंद हेतु
सांख्यिकी विभाग के उप संचालक श्री ओमप्रकाश देशमुख, आईटीएस महाविद्यालय गरियाबंद के लिए जिला खनिज अधिकारी श्री फागूलाल नागेश, परीक्षा केन्द्र गुरूकुल महाविद्यालय गरियाबंद के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अनुविभागीय अधिकारी श्री बीएस यादव, शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय गरियाबंद के लिए क्रेडा विभाग के सहायक अभियंता श्री इद्रभूषण साहू तथा परीक्षा केन्द्र एंजल एंग्लो पब्लिक स्कूल गरियाबंद के लिए जिला शिक्षा अधिकारी श्री डी।एस चौहान को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। इसी तरह परीक्षा केन्द्र शासकीय राजीव लोचन महाविद्यालय राजिम के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी सेवा अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी श्री ए।एल शेख, परीक्षा केन्द्र पं।राम विशाल पाण्डेय शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला राजिम के लिए उद्यानिकी विभाग के सहायक संचालक श्री मिथलेश देवांगन, परीक्षा केन्द्र शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजिम के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री अशोक कुमार पाण्डेय, परीक्षा केन्द्र सरस्वती उच्चतर माध्यमिक शाला राजिम के लिए जल संसाधन विभाग के उप अभियंता श्री केके बंजारे तथा परीक्षा केन्द्र शासकीय फनिकेश्वरनाथ महाविद्यालय फिंगेश्वर के लिए जनपद पंचायत सीईओ श्री अजय पटेल, परीक्षा केन्द्र शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक शाला फिंगेश्वर के लिए मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री प्रदीप मिश्रा को प्रथम एवं द्वितीय पाली के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।

बालोद में 3281 परीक्षार्थी होंगे शामिल

इसी तरह बालोद जिले में कुल 3281 परीक्षार्थी शामिल होंगे। शास। पीजी महावि। बालोद, शास। आईटीआई बालोद, शास। आदर्श बालक उच्च माध्य। वि। बालोद, शास। आदर्श कन्या उच्च। माध्य।वि। बालोद, गुरुकुल विद्यापीठ बालोद, सरस्वती शिशु मंदिर बालोद, महावीर इंग्लिश मीडियम उच्च माध्य। वि। बालोद, शास। बुनियादी उच्च। माध्य। वि। बालोद, शास। हाई स्कूल जुंगेरा, शाास। उच्च। माध्य। वि। दुधली, शास। उच्च।माध्य।वि। झलमला, शास। उच्च। माध्य। वि। लाटाबोड़ है।

राजनांदगांव में 26 केंद्र

शासकीय ऑटोनॉमस दिग्विजय कॉलेज से मिली जानकारी के अनुसार 10 जून को प्रथम पाली में सुबह 9 से 12।15 बजे तक शिक्षक भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के लिए कुल 22 केन्द्रों में 8871 अभ्यर्थियों के बैठने का इंतजाम किया गया है। दूसरी पाली में दोपहर 2 से 5।15 बजे के बीच सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी।

परीक्षा के लिए कुल 26 केन्द्र बनाए गए हैं जहां 10339 अभ्यर्थियों के बैठने की व्यवस्था की गई है। 11 जून को सुबह 9 से 12 बजे व्याख्याता वाणिज्य की परीक्षा होगी जिसके लिए 1 केन्द्र बनाया गया है। इसमें 407 अभ्यर्थियों के बैठने की व्यवस्था की गई है। दूसरी पाली में दोपहर 2 से 5 बजे के बीच व्याख्याता गणित की परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में शामिल होने वाले 671 अभ्यर्थियों के लिए 2 केन्द्र बने हैं।

123
123

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button