छत्तीसगढ़

यश साहू हत्याः आटो समेत चालक भी पकड़ाया

बिलासपुर— यश साहू हत्या मामले में शामिल आटो और चालक को पुलिस ने पकड़ लिया है। आरोपी का नाम शिवप्रसाद यादव है। आरोपी और आटो को पकड़ने के लिए पुलिस ने 150-200 आटो चालको से पूछताछ को अंजाम दिया। अन्ततः आरोपी को चकरभाठा क्षेत्र स्थित नयापारा चौक के पास पकड़ा गया। आटो ड्राईवर ने बतयाा कि ग्राहक यश साहू को गुम्बर पेट्रोल पम्प के पास छोडकर चला गया था।
 सिरगिट्टी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यश साहू हत्या मामले में तीसरे संदिग्ध आरोपी आटो ड्रायवर को पकड़ा गया है। जानकारी देते चलें कि एक सप्ताह पहले सिरगिट्टी थाना क्षेत्र स्थित गुम्बर पेट्रोल पम्प के पास एक युवक को मृत अवस्था में पाया गया। छानबीन के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि युवक का नाम यश साहू है। प्रेम प्रकरण में युवक की हत्या राहुल नामदेव और दो अन्य लोगों ने मिलकर अंजाम दिया है। दोनो को पतसाजी कर पकड़ा गया। पूछताछ के बाद आरोपियों को न्यायालय के हवाले कर जेल दाखिल कराया गया।
पुलिस के अनुसार मामले में आटो और आटोचलाक की लगातार पतासाजी की जा रही थी। सीसीटीवी फुटेज को मोबाइल में लेकर शहर के चौक चौराहों पर करीब 200 से अधिक आटोचालकों से सम्पर्क किया गया। अतिरिक्त पुलिस कप्तान राजेन्द्र जायसवाल ने बताया कि 14 जून को नयापारा चकरभाठा में संदिग्ध आटो को पकड़ा गया।
जिसका अन्वेषण दौरान पतासाजी किया जा रहा था। पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संतोष ंिसह द्वारा घटना के अज्ञात आटो की पतासाजी हेतु निर्देश दिये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (शहर) श्री राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदया (सिटी कोतवाली) श्रीमति पूजा कुमार के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर थाना प्रभारी सिरगिट्टी द्वारा सादी वर्दी मे टीम गठित कर अज्ञात आटो की सघन पतासाजी किया जा रहा था इसी क्रम मे सीसीटीवी फुटेज से लिये गये चलचित्र संदिग्ध आटो का मोबाईल से नेहरू चैक, मंदिर चैक, महाराणा प्रताप चैक, नया बस स्टैण्ड, नयापारा चैक, बिल्हा मोड को जाने वाले 150 से 200 आटो चालको से पूछताछ किया जा रहा था दिनांक
 
 पूछताछ के दौरान आटो चालक ने अपना शिवप्रकाश यादव निवासी सकरी बताया। शिव प्रसाद ने जानकारी दिया कि 6 जून को धमनी चकरभाठा से सब्जी छोडने के बाद बिलासपुर लौट रहा था। छतौना मोड के पास आरोपी राहुल नामदेव ने ग्राहक यश साहू को आटो मे बैठाया।  मुख्य मार्ग पर पहुंचते ही ग्राहक ने उल्टी करना शुरू कर दिया। इसी बीच अन्य ग्राहकों ने कहा कि आटो में शराबी लोगों को बैठाया है। इसके बाद उनसे ग्राहक यानि यश साहू को गुम्बर चौक के पास उतार दिया।बहरहाल आटो को जब्त किए जाने के साथ ही हत्या मामले में संदिग्ध आटो चालक को भी गिरफ्तार किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button