तूफान के चलते नाव नदी में फंसी, नाविकों ने बचाई 14 पर्यटकों की जान
28.05.23| महानदी में बोटिंग कर रहे 14 पर्यटक उस समय आफत में आ गए जब तेज आंधी तूफान के चलते उनकी नाव नदी में फंस गई। पर राहत की बात यह रही कि नाविकों ने समझदारी दिखाते हुए नाव को डूबने से पहले ही नदी के बीच टापू में पहुँचा दिया। जहां से सूचना मिलने पर प्रशासन व पुलिस की टीम ने सक्रियता दिखाते हुए सभी 14 पर्यटकों को देर रात ही रेस्क्यू कर लिया। जांजगीर जिले के शिवरीनारायण में कल शाम दो नावों में सवार होकर 6 बच्चे, 4 महिला व 4 पुरुष बोटिंग कर रहे थे। तभी अचानक आंधी तूफान शुरू हो गया। इस वक्त नाव नदी के बीचों-बीच थी। आंधी तूफान के चलते नाव को किनारे पर ले जाना मुश्किल हो रहा था और हवा के तेज प्रवाह के चलते नाव का बैलेंस डगमगाने लगा था। जिस पर दोनों नाविकों ने समझदारी दिखाते हुए नावों को पास के ही एक टापू पर पहुँचा दिया। टापू पर पहुँचकर पर्यटकों ने इसकी सूचना अपने परिचितों को फोन कर दिया। जिसके बाद प्रशासन तक इसकी सूचना पहुँची। तब कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी और एसपी विजय अग्रवाल ने एसडीआरएफ की टीम को रेस्क्यू के लिए लगाया। रेस्क्यू में स्थानीय मछुआरों ने भी साथ दिया और देर रात तक सभी 14 पर्यटकों को सुरक्षित निकाल लिया गया।

Live Cricket Info
