सुकमा में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा को बहनों ने बांधी राखी

सुकमा (ग्रामयात्रा छत्तीसगढ़ )। रक्षाबंधन के पावन अवसर पर सुकमा में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा को भाजपा परिवार की बहनों ने राखी बांधकर स्नेह और विश्वास का संदेश दिया।
कार्यक्रम के दौरान बहनों ने विजय शर्मा को दीर्घायु, सुख-समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य की शुभकामनाएं दीं। उपमुख्यमंत्री ने भी बहनों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राखी का यह बंधन केवल भाई-बहन के रिश्ते का प्रतीक नहीं, बल्कि आपसी विश्वास, सम्मान और सुरक्षा का वचन भी है।
उन्होंने कहा कि समाज में महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा के लिए सरकार पूरी तरह
प्रतिबद्ध है और बहनों के इस स्नेह को वह अपने कार्यों के माध्यम से सार्थक करेंगे। इस दौरान उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने भी रक्षाबंधन की शुभकामनाएं एक-दूसरे को दीं।
मौके पर पार्टी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं।