January 15, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
OBC आरक्षण में कटौती के विरोध में कांग्रेस ने किया प्रदर्शनताड़मेटला कांड में शामिल नक्सली कमांडर समेत 4 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पणनिकाय-पंचायत चुनाव: निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन अब 18 जनवरी कोदेश की रक्षा के लिए समर्पित है 15 जनवरी ‘थल सेना दिवस’राजधानी पहुंचे उप राष्ट्रपति धनखड़, राज्यपाल ने किया स्वागतईडी ने फिर लखमा को किया तलब, दस्‍तावेज और सीए के साथ होंगे पेशगणतंत्र दिवस पर राजभवन में होगा स्वागत समारोह, तैयारी के लिए हुई बैठकशिक्षा,स्वास्थ्य, संस्कृति और समाज के विकास में हो रहा है काम : केदार कश्यपतेज रफ्तार कार के पलटने से दो युवतियों की मौतकुम्हारी टोल मुद्दा पर केन्द्रीय मंत्री गडकरी और सांसद बृजमोहन का माना आभार
छत्तीसगढ़

होटल में सजी थी महफिल, 2 लाख कैश के साथ 10 जुआरी गिरफ्तार…

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

रायपुर। तेलीबांधा क्षेत्र के वी.आई.पी. रोड स्थित होटल बेबीलॉन कैपिटल में जुआ खेलते हुए 10 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना तेलीबांधा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में इन जुआरियों के कब्जे से 1,98,150 रुपये नकद और ताशपत्तियां बरामद की गईं।

पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 560/24 के तहत छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 4, 5, और 36 के अंतर्गत मामला दर्ज किया है। इस मामले में होटल बेबीलॉन कैपिटल के मालिक के खिलाफ भी अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर रायपुर पुलिस द्वारा जुआ और सट्टेबाजी पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत पुलिस अधिकारियों और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीमों ने पेट्रोलिंग और मुखबिरों से सूचना संकलित कर इस कार्रवाई को अंजाम दिया।

26 अगस्त को प्राप्त सूचना के आधार पर टीम ने होटल बेबीलॉन कैपिटल के कमरा नंबर 115 में रेड कार्रवाई की। मौके पर जुआ खेलते हुए 10 लोगों को पकड़ा गया। जुआरियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस अब होटल मालिक की भूमिका की भी जांच कर रही है।

 

ग्राम यात्रा छत्तीसगढ़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close