छत्तीसगढ़

ग्रामीणों द्वारा चलाए जा रहे नशामुक्ति अभियान से अभिभूत हुए कलेक्टर, एसपी एवं जनप्रतिनिधि

बालोद । जिले के आदिवासी बाहुल्य डौण्डी विकासखण्ड के ग्राम भैंसबोड़ में ग्रामीणों द्वारा चलाए जा रहे नशामुक्ति अभियान की सफलता से अभिभूत होकर कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल, पुलिस अधीक्षक एस आर भगत, जिला पंचायत उपाध्यक्ष मिथलेश निरोटी, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि पवन साहू, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे सहित कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी-कर्मचारियों ने ग्रामीणों के इस प्रयास को अतुलनीय एवं सभी के लिए पे्ररणा स्त्रोत बताया। उल्लेखनीय है कि ग्राम भैंसबोड़ में नशामुक्ति अभियान में सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित कर समाज के अनेक लोगों को नशापान से मुक्ति दिलाकर उनके खुशहाल जीवन प्रारंभ करने के पुनीत कार्य में सहभागिता निभाने वाले सक्रिय कार्यकर्ताओं के सम्मान में आज सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में उपस्थित कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल, पुुलिस अधीक्षक एसआर भगत, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष मिथलेश निरोटी, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि श्री पवन साहू एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे के द्वारा नशामुक्ति अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाने वाले कार्यकर्ताओं का सम्मान कर उनके इस कार्य की भूरी-भूरी सराहना की गई। विदित हो कि ग्रामीणों एवं नशामुक्ति अभियान से जुड़े लोगों के अथक मेहनत एवं प्रयासों के फलस्वरूप ग्राम भैंसबोड़ के लगभग 70 प्रतिशत लोगों को नशापान से मुक्त कराया गया। इस अवसर पर अतिथि एवं वक्ताओं ने नशापान को मनुष्य के लिए अभिशाप बताते हुए इसे समाज एवं राष्ट्र के विकास में सबसे बड़ा बाधक बताया। उन्होंने किन्हीं कारणों से नशापान के गिरफ्त फस चुके लोगों को अपने तथा अपने परिवार राष्ट्र व समाज के कल्याण हेतु नशापान को परित्याग करने की अपील भी की। इस अवसर पर कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल एवं अतिथियों ने जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डीडी मण्डले एवं नशामुक्ति अभियान में जुड़े लोगों के विशेष प्रयासों से नशापान के आदि होने के कारण पढ़ाई छोड़ चुके गांव के किशोर बालक मनीष कुमार को नशापान से दूर रहने का संकल्प दिलाकर उन्हें कक्षा 9वीं में पुनः प्रवेश दिलाया। छात्र मनीष कुमार ने जीवन भर नशापान नही करने तथा पूरी लगन एवं परिश्रम के साथ पढ़ाई कर अपने भावी भविष्य के निर्माण करने का भी संकल्प लिया। इस अवसर पर नशापान मुक्ति अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाने वाले लोगों के सम्मान हेतु आयोजित सम्मान समारोह में ग्राम भैंसबोड़ पहुँचने पर कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल, पुलिस अधीक्षक सूरजन भगत सहित अन्य अतिथियों का ग्रामीणों ने भव्य एवं आत्मीय स्वागत किया। ग्रामीणों ने गाजे-बाजे के साथ तथा महिलाओं ने कलश यात्रा के साथ स्वागत करते हुए अतिथियों को कार्यक्रम स्थल ले गए।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने नशामुक्ति अभियान के संबंध में ग्राम भैंसबोड़ के ग्रामीणों द्वारा किए गए कार्य को अद्भूत एवं अतुलनीय बताया। उन्होेंने ग्रामीणों तथा इस अभियान से जुड़े हुए लोगों के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि इस दिशा में ग्रामीणों के मेहनत एवं योगदान का कोई सानी नही है। श्री चन्द्रवाल ने कहा कि समाज के नवनिर्माण हेतु आज ग्राम भैंसबोड़ में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर उन्हें बहुत ही सुखद एवं रोमांचकारी अनुभव हो रहा है। उन्होंने ग्राम भैंसबोड़ में नशामुक्ति के अलावा शासन के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन तथा गांव में हुए उल्लेखनीय कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि ग्राम भैंसबोड़ अपने आप में एक आदर्श एवं प्रेरणादायक ग्राम है। इस अवसर पर उन्होंने नशापान के अंतर्गत शराब, भांग, तम्बाकू, गुटखा आदि नशा के विभिन्न स्वरूपों पर प्रकाश डालते हुए ग्रामीणों एवं उपस्थित लोगों को इससे सदैव दूर रहने को कहा। इसके अलावा उन्होंने ने ग्रामीणों एवं बच्चों को मोबाईल का प्रयोग भी आवश्यकतानुरूप ही करने को कहा। इस अवसर पर श्री चन्द्रवाल ने ग्रामीणों को नशामुक्ति के साथ-साथ कुपोषण मुक्ति अभियान में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि एक स्वस्थ, सुदृढ़ एवं विकसित समाज के विकास के लिए हमारे आने वाली पीढ़ी को कुपोषण से बचाना भी अत्यंत आवश्यक है। श्री चन्द्रवाल ने ग्राम भैंसबोड़ में नशामुक्ति अभियान के संबंध में बेहतर एवं सफल आयोजन के लिए ग्रामीणों की प्रसंशा करते हुए उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री एसआर भगत ने कहा कि नशा इसका सेवन करने वाले व्यक्ति के अलावा राष्ट्र व समाज के विकास में सबसे बड़ी बाधा है। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं एवं ग्रामीणों को अपने पति एवं बाल-बच्चों के अलावा सभी लोगों को नशापान के अभिशाप से दूर रखने कार्य में महत्वपूर्ण भागीदारी निभाने की अपील की। श्री भगत ने नशापान को सड़क दुर्घटना का मुख्य कारण बताते हुए कहा कि यदि नशापान की समस्या निजात मिलता है तो सड़क दुर्घटना में बहुत ही कमी आ सकती है। इस अवसर पर जिला पंचायत के उपाध्यक्ष श्री मिथलेश निरोटी ने नशापान के दुष्प्रभाव पर प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से नशापान से सर्वथा दूर रहने की अपील की। उन्होंने ग्राम भैसबोड़ में हुए विभिन्न रचनात्मक कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि ग्राम भैंसबोड़ नशामुक्ति के अलावा गांवों में विभिन्न रचनात्मक कार्यों के सफल क्रियान्वयन में भी सदैव अग्रणी रहा है। वरिष्ठ जनप्रतिनिधि श्री पवन साहू ने ग्राम भैसबोड़ में ग्रामीणों द्वारा किए जा रहे नशा मुक्ति अभियान से अभिभूत होकर ग्रामीणों के इस कार्य को अत्यंत पावन एवं पवित्र बताया। उन्होंने नशापान को मानव समाज के अवनति एवं विनाश का जड़ बताते हुए सभी लोगों से नशापान से पूरी तरह से दूर रहकर एक सभ्य, स्वस्थ, सुखद एवं बेहतर समाज के निर्माण मंे अपनी सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे ने ग्राम भैंसबोड़ में ग्रामीणों द्वारा नशा मुक्ति के संबंध में चलाए जा रहे सार्थक अभियान की मुक्तकंठ से सराहना की। उन्होंने कहा कि यदि हम नशापान से दूर रहने का संकल्प लेकर उसे अपने आचरण और व्यवहार में ढाले तो नशापान से दूर रहना बिल्कुल भी असंभव कार्य नही है। कार्यक्रम मंे स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डीडी मण्डले ने ग्राम भैंसबोड़ में चलाए जा रहे सफल नशामुक्ति अभियान के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इस अवसर पर स्कूली विद्यार्थियों के नशा मुक्ति अभियान के संबंध में नुक्कड़ नाटक की भी प्रस्तुति दी।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button