भाजपा विधायक डॉ. सम्पत अग्रवाल को दिल का दौरा, अस्पताल में इलाज जारी
बसना। बसना विधानसभा से भाजपा विधायक डॉ. सम्पत अग्रवाल को शुक्रवार देर रात अचानक दिल का दौरा पड़ा। उन्हें तुरंत बसना के अग्रवाल नर्सिंग होम में प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर के बालाजी अस्पताल रेफर किया गया। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
विधायक के बड़े बेटे सुमित अग्रवाल ने जानकारी दी कि बीती रात लगभग 11:30 बजे डॉ. सम्पत अग्रवाल को हल्का सीने में दर्द महसूस हुआ। उन्हें तत्काल अग्रवाल नर्सिंग होम ले जाया गया, जहां वरिष्ठ सर्जन डॉ. एनके अग्रवाल ने हृदयाघात की आशंका जताई और प्राथमिक उपचार के बाद तुरंत रायपुर रेफर किया।
मेडिकल रिपोर्ट
रायपुर के बालाजी अस्पताल में डॉक्टर देवेंद्र नायक और उनकी टीम द्वारा विधायक का इलाज किया जा रहा है। मेडिकल बुलेटिन के अनुसार उन्हें मेजर हार्ट अटैक हुआ है। जांच में उनके हृदय में तीन ब्लॉकेज पाए गए हैं – एक 100% ब्लॉकेज, दूसरा 90% और तीसरा 60%। 100% ब्लॉकेज को आपातकालीन उपचार से खोल दिया गया है, लेकिन बाईपास सर्जरी की आवश्यकता होगी।
विधायक की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है, और डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी निगरानी कर रही है।
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024