November 14, 2024 |

NEWS FLASH

Latest News
बालको ने बाल दिवस पर आयोजित किया पुस्तक महोत्सवएमजीएम विद्यालय बालको में हुआ बाल दिवस का आयोजनब्रेकिंग न्यूज़ छत्तीसगढ़ में आधार ऑपरेटर्स की 7 सूत्रीय मांगों को लेकर 18 से 3 दिवसीय सांकेतिक हड़ताल का ऐलान ,कोरबा में भी आधार सेवाएं रहेंगी बंद, जनता होगी परेशानकबीरधाम में धान खरीदी शुरू, 94 उपार्जन केंद्रों में बोहनी हुईसरायपाली में अवैध धान परिवहन पर कार्रवाई, ट्रक जब्तशासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से रूबरू हुए ग्रामीणकिसानों को मुंह मीठा कराकर धान खरीदी का शुभारम्भकोरबा में छेड़छाड़ की घटना में पुलिस को बड़ी सफलता, आरोपी गिरफ्तारबलौदाबाजार में चाइल्ड पोर्नोग्राफी मामले में सख्त कार्रवाई, आरोपी गिरफ्तारमहिला को डिजिटल अरेस्ट कर ठगे 58 लाख, 24 घंटे में आरोपी गिरफ्तार
छत्तीसगढ़

विधायक चंद्राकर ने नक्सल मोर्चों में शहीद 41 जवानों के परिजनों का किया सम्मान

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

धमतरी । राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के मौके पर नक्सल मोर्चों में मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए जिले के 41 पुलिस जवानों के परिजनों को मुख्य समारोह स्थल डॉ.शोभाराम देवांगन स्कूल के एकलव्य खेल परिसर में मुख्य अतिथि विधायक कुरूद अजय चन्द्राकर द्वारा शॉल एवं श्रीफल प्रदाय कर सम्मानित किया गया। इनमें नगरी तहसील के फरसियां के शहीद आरक्षक रतन लाल मरकाम, बाजार पारा नगरी के प्यारेलाल सोम, ग्राम कौहाबाहरा के निर्मल कुमार नेताम और भीतररास के शहीद आरक्षक नवल किशोर शांडिल्य के परिजनों का सम्मान किया गया। इसी तरह धमतरी तहसील के संबलपुर के शहीद आरक्षक नारायण सोरी, सांकरा के नोहरू राम नेताम, गागरा के संतोष कुमार नेताम, परेवाडीह के टिकेश्वर कुमार ध्रुव, श्यामतराई के रामेश्वर ध्रुव, जल विहार कालोनी रूद्री के तिला राम ठाकुर, दुलारी नगर रूद्री के खगेन्द्र कश्यप, ग्राम विश्रामपुर के शहीद आरक्षक भूषण मंडावी और ग्राम रावनसिंघी के शहीद आरक्षक वासुदेव ध्रुव के परिजनों का सम्मान किया गया।

इसी तरह नगरी तहसील के ग्राम सेमरा के शहीद आरक्षक धनराज ध्रुव, जैतपुरी के शिव कुमार कोर्राम, कमईपुर मगरलोड के राधेश्याम नागवंशी, भैंसासांकरा के आदित्य साहू, आमगांव के चन्द्रहास ध्रुव, छिपली के खिलावन बिसेन, कोटपारा नगरी के हेमंत कुमार सोम, लाइनपारा के धर्मेन्द्र साहू, पोड़ागांव के शहीद आरक्षक विजय सूर्याकर और जंगलपारा नगरी के शहीद आरक्षक मोहम्मद अमजद खान के परिजनों का सम्मान किया गया। शांतिनगर चिखली के शहीद प्रधान आरक्षक चंद्रशेखर रंगारी, ग्राम सातबाहना के सियाराम ध्रुव और मल्हारी के शहीद प्रधान आरक्षक विरेन्द्र सोम के परिजनों का सम्मान किया गया। रानीगांव के शहीद उप निरीक्षक कोमल साहू, ग्राम छिंदभर्री के सहायक निरीक्षक कैलाश नेताम और बरबांधा के शहीद निरीक्षक देवनाथ नागवंशी के परिजनों का सम्मान किया गया

इसी तरह ग्राम पदमपुर के शहीद प्रधान आरक्षक शिवप्रसाद शर्मा, खड़पथरा के देवनाथ नाग, गट्ासिल्ली के महावीर मरकाम, ग्राम आमगांव के शहीद निरीक्षक विनोद कुमार ध्रुव और ग्राम अर्जुनी के शहीद विशेष पुलिस अधीकारी तीरण सिंह मांझी के परिजनों को सम्मानित किया गया। साथ ही मगरलोड के ग्राम नारधा के शहीद आरक्षक ललित दीवान, ग्राम मारागांव के छबिलाल कांशी और भैसमुण्डी कुरूद के शहीद प्रधान आरक्षक नकुल ध्रुव के परिजनों का सम्मान किया गया। साथ ही ग्राम खरेंगा के भारतीय सैनिक शहीद मनीष कुमार ध्रुव, भंवरमरा के केशव निषाद, भेंडरी के बलराम ध्रुव और उमरादाह के शहीद यनेश्वर सलाम के परिजनों का सम्मान किया गया।

 

ग्राम यात्रा छत्तीसगढ़

 

नमस्कार

मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।

https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF

#BJPSadasyata2024

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close