January 9, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
राज्य शासन छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष को राज्य सरकार ने केबिनेट मंत्री का दर्जाअखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् जिला कोरबा द्वारा जिलाधीश महोदय एवं शिक्षा अधिकारी महोदय को ज्ञापन सोपा गयाभागवत कथा ज्ञान यज्ञ महोत्सव में सम्मिलित हुए पार्षद श्री नरेंद्र देवांगनयोजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने पर होगी कार्रवाई : लक्ष्मी राजवाड़ेपुलिस लाइन का कर्मचारी निकला बाइक चोरमुख्यमंत्री बिलासपुर के चकरभाटा में “चालीहो महोत्सव“ में होंगे शामिलपट्टे की भूमि सेे बदली शोभितराम की किस्मतसखी सहेली समूह ने मछली पालन से बदली जिंदगीनई पद्धति से पिछले दो वर्षों में प्रयागराज में 56000 वर्ग मीटर घने जंगल उगाएहितानंद अग्रवाल को दैनिक भास्कर ने PRIDE OF CENTRAL INDIA अवार्ड दिया
छत्तीसगढ़

खनिज विभाग ने अवैध रेत परिवहन करते 3 हाईवा और 8 ट्रैक्टरों पर की कार्रवाई

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

बिलासपुर । कलेक्टर के निर्देश पर खनिज विभाग बिलासपुर द्वारा कल और आज दो दिनों में दर्जनों ग्रामों में दबिश देकर 3 हाईवा और 8 ट्रैक्टर पकड़ा गया। ये वाहन रेत और खनिजों का अवैध तरीके से परिवहन कर रहे थे। वाहन चालकों और मालिकों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015 की प्रावधानों के उल्लंघन में कार्रवाई की गई है। खनिकर्म विभाग के उप संचालक दिनेश मिश्रा ने बताया कि विभागीय अधिकारियों की टीम द्वारा  लोधीपारा,कोनी,सेंदरी,कछार लोफन्दी,मंगला,धुरीपारा,लोखंडी, निरतू,घुटकू ,मोपका,उसलापुर, सिरगिट्टी, लावर क्षेत्र में सघन जांच अभियान चलाया गया।

सरकंडा क्षेत्र में 2 हाईवा को खनिज रेत का अवैध परिवहन करते पाये जाने पर  पुलिस थाना सरकंडा एवं सेंदरी क्षेत्र मे 1 ट्रेक्टर को पुलिस थाना कोनी मे अभिरक्षा में रखा गया है।

रतनपुर क्षेत्र मे खनिज रेत का अवैध परिवहन करते जाने पर 05 ट्रेक्टर को जप्त कर पुलिस थाना रतनपुर मे अभिरक्षा मे रखा गया है। सिरगिट्टी क्षेत्र में 1 हाईवा एवं 1ट्रेक्टर रेत को पुलिस थाना सिरगिट्टी मे एवं 1गाड़ी ईट (मिट्टी) को खनिज जांच चौकी लांवर में अभिरक्षा में रखा गया है।

वैध अभिवहन पास एवं रायल्टी पर्ची के बिना खनिजों का परिवहन किये जाने के कारण सभी 11 वाहन चालकों और मालिकों के विरूद्ध छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015 के नियम 71/खान एवं खनिज(विकास एवं विनियमन) अधिनियम की धारा 21 के तहत खनिज के अवैध परिवहन का प्रकरण दर्ज किया गया है। खनि अमला द्वारा कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।

ग्राम यात्रा छत्तीसगढ़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close