चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में वारियर इलेवन बनी विजेता

कोरबा। चैंपियंस ट्रॉफी का आज का फाइनल मैच वारियर इलेवन और सुपर इलेवन के मध्य खेला गया। रोमांचक मुकाबले में वारियर इलेवन ने फाइनल मैच में जीत दर्ज की।

फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच – हरमेश (वारियर इलेवन) , बेस्ट बॉलर ऑफ द टूर्नामेंट – राकेश पाहुजा (सुपर इलेवन) बेस्ट फील्डर ऑफ द टूर्नामेंट – सनी (सुपर इलेवन) इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट – रायडू (शांति इलेवन) बेस्ट बैट्समैन ऑफ द टूर्नामेंट – मसूद अहसन (वारियर इलेवन) प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट – नितेश मखवानी (वारियर इलेवन) फेयर प्ले अवार्ड – शांति इलेवन को दिया गया है । टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए मुख्य अतिथि श्री अब्दुल रहमान जी रहे और साथ ही साथ सभी साथी जिन्होंने प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से हमे सहयोग प्रदान किया आयोजन समिति सभी को आभार व्यक्त करती है।