तेज रफ्तार बोलेरो हादसे का शिकार, बिजली खंभे से टकराकर मकान की दीवार से टकराई

कोरबा,12 फरवरी 2024 I जिले के कुसमुण्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत गेवरा बस्ती के धरमपुर में बीते रविवार की रात एक तेज रफ्तार बोलेरो वाहन बिजली के खम्बे से टकराते हुए सड़क किनारे स्थित कामता प्रसाद कौशिक के मकान के दीवार पर जा टकराई।
स्थानीय लोगों ने बताया की बोलेरो चालक शराब के नशे में धुत था। वाहन गेवरा बस्ती की बताई जा रही है, वाहन मालिक का नाम हरि तथा चालक मुकेश का नाम सामने आया है। मुकेश गाड़ी मालिक के रिश्ते में साला बताया जा रहा है।गाड़ी के टकराने के बाद चालक मुकेश गाड़ी छोड़ मौके से फरार हो गया है। पुलिस ऐसी घटना को रोकने के लिए हर जिले हर क्षेत्रो में नशे के खिलाफ कार्यवाही कर रही है।