अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी मनीषी सिंह बैडमिंटन टूर्नामेंट में हुई शामिल
कोरबा 12 फरवरी 2024 । साउथ कोरिया सहित कई देशों में आयोजित खेल प्रतियोगिता में शामिल होकर भारत के लिए मेडल जीतने वाली मनीषी सिंह ने जीवन के लिए खेल को जरूरी बताया है। कोरबा में आयोजित राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में प्रदर्शन के बाद उन्होंने कहा कि किसी भी खिलाड़ी को आगे बढ़ाने के लिए परिवार का सहयोग अत्यंत आवश्यक होता है।
नगर निगम कॉलोनी स्थित मनोरंजन केंद्र में छत्तीसगढ़ बैडमिंटन एसोसिएशन के द्वारा सिंगल और डबल्स श्रेणी का टूर्नामेंट रखा गया जिसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों के खिलाड़ी शामिल हुए। इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी मनीषी सिंह ने कहा कि उन्होंने साउथ कोरिया, इटली, दुबई सहित कई देश में बैडमिंटन के अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं और मेडल जीते हैं। मनीषी कहती हैं कि हर व्यक्ति को अपने जीवन में किसी एक खेल को शामिल करना चाहिए। खिलाड़ी को आगे बढ़ाने के लिए परिवार से जो सहयोग प्राप्त होता है वह सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होता है। पिछले कुछ वर्षों से बैडमिंटन के जिले से लेकर राज्य स्तर के मुकाबले कोरबा में किए जा रहे हैं और इसके माध्यम से खिलाडिय़ों को ऊपर उठने के अवसर प्राप्त हो रहे हैं। इस प्रकार के आयोजनों को बढ़ावा देने के मामले में सरकार की नई खेल नीति की भी विशेष भूमिका है जिसके जरिए आयोजकों और खिलाडिय़ों को लाभ प्राप्त हो रहा है।
नमस्कार
मैंने भारत को समृद्धि एवं शक्तिशाली बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है।
आप भी भाजपा सदस्य बन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/VUXFHF
#BJPSadasyata2024