August 4, 2025 |

NEWS FLASH

Latest News
ग्राम यात्रा की ख़बर का असर : कोरबा में 10 करोड़ का फिक्स टेंडर निरस्त, अफसरशाही की मिलीभगत पर गिरी गाज !आरक्षक के खिलाफ एसपी को मिली ब्लैकमेलिंग की शिकायत, सस्पेंड किए गएरजत जयंती वर्ष में छत्तीसगढ़ को मिलेगा नया विधानसभा भवन : मुख्यमंत्रीराष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भिलाई की छात्रा को बुलायाशादी तय नहीं होने पर युवती से 7 लाख की ठगी, युवक गिरफ्तारतेज रफ्तार कार नाले में जा गिरी, दो की मौतसीएम साय ने पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन पर जताया दुःखड्रग्स की बड़ी खेप के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार“ए सगा बस्तरिहा” गीत का भव्य पोस्टर विमोचन, एएसपी दिनेश सिन्हा ने दी शुभकामनाएं..!हाथी के शावक की निमोनिया से मौत.. 20 से ज्यादा हाथियों ने डाला इलाके में डेरा, खतरे के बीच अंतिम संस्कार
छत्तीसगढ़

शुरू हुआ हाथियों का आतंक, ग्रामीण इलाकों में पहुंचा 27 हाथियों का दल, खेतों को पहुंचा रहे नुकसान

Gram Yatra Chhattisgarh
Listen to this article

सरगुजा। जिले के क्षेत्र में हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। बड़ी संख्या में हाथियों का दल लुंड्रा वन परिक्षेत्र में विचरण कर रहा है। बड़ी संख्या में हाथियों की मौजूदगी से इलाके में दहशत का माहौल है ऐसे गांव जो वन परिक्षेत्र के अंतर्गत आते हैं उन गांव में लोगों को सतर्क कर दिया गया है।

बता दे की सरगुजा जिले में 27 हाथियों का दल एक साथ घूम रहा है। इसके अलावा कुछ हाथी अलग-अलग जगह पर विचरण कर रहे हैं। यह पूरा इलाका सरगुजा के लुंड्रा रावण परिक्षेत्र का आता है। ग्रामीण हाथियों के हमले से खुद को सुरक्षित करने के लिए इस कड़ाके की ठंड में रात भर जाग रहे हैं। इसके साथ ही वन विभाग का अमला सतर्क हो गया है। वन विभाग के द्वारा हाथियों की ओर जाने वाले लोगों को हिदायत दे दी गई है।‌

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close