नागरिक जन सेवा समिति के द्वारा संविधान मनाया गया,घंटाघर चौक में ओपन थिएटर
कोरबा- नागरिक जन सेवा समिति, कोरबा की तरफ से आज घंटाघर चौक में ओपन थिएटर द्वार पर संविधान निर्माण दिवस में डॉ. बाबा भीमराव अंबेडकर जी के मूर्ति पर सुबह माल्यार्पण किया गया व संविधान दिवस पर चर्चा/परिचर्चा समेत संविधान की प्रस्तावना पढ़कर संविधान के नियमों के पालन करने की शपथ ली।
26/11 मुंबई हमले जिसमें 18 सुरक्षाकर्मियों सहित 168 निर्दोष लोगों की मौत हो गई थी, 15वीं बरसी में शहीदों को श्रद्धांजलि स्वरूप स्मरण करते हुए सियान सदन समेत घंटाघर चौक पर आम नागरिकों को खिचड़ी बांटने का कार्य नागरिक जन सेवा समिति, कोरबा की तरफ से किया गया।
जिसमें नागरिक जन सेवा समिति, कोरबा के अध्यक्ष मो. न्याज नूर आरबी, राजकुमार दुबे, अजय शर्मा, संजीत सिंहा, श्रीमती लता बौद्ध, दिलीप अग्रवाल, उमेश बोधानी, मंसूर शेख, राजीव शर्मा समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Live Cricket Info