कॉफी विद करण पर उठे विवाद के लिए करण जौहर ने मांगी माफी
कॉफी विद करण में कुछ दिनों पहले क्रिकेटर हार्दिक पंड्या और केएल राहुल नजर आए थे। दोनों ने इस शो में अभद्र बातें की थी, इससे मानो तूफान आ गया। दोनों को भारतीय क्रिकेट टीम से हटा दिया गया। बीच ऑस्ट्रेलिया दौरे से भारत भेज दिया गया। दोनों ने बिना कोई शर्त के माफी भी मांगी, लेकिन फिलहाल वे टीम से बाहर ही चल रहे हैं।
शो के एंकर करण जौहर ने लंबे समय बाद इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है। ईटी नाउ से विशेष बातचीत में करण ने कहा कि इस पूरे मामले के लिए मैं अपने आपको जिम्मेदार मानता हूं। इस विवाद के कारण जो भी नतीजा हुआ उस का जिम्मेदार मैं हूं। मैं कई रात नहीं सो सका। सोचता रहा कि इस नुकसान की भरपाई कैसे करूंगा। मैं इसके लिए माफी मांगता हूं।
करण ने यह भी कहा कि उन्होंने यह सब टीआरपी के लिए नहीं किया। करण के अनुसार मैं इस तरह के सवाल महिलाओं से भी पूछता हूं। दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट से भी मैंने यही सवाल पूछे थे।

Live Cricket Info