कोंडागांव. रांधना रोड पर पासंगी पुल के पास चलती स्कूटी में अचानक आग लग गई. गनीमत रही की स्कूटी चालक युवक जैसे-तैसे अपनी जान बचाने में कामियाब रहा. देखते ही देखते स्कूटी में भीषण आग लग गई और जलकर खाक हो गई.जानकारी के अनुसार ग्राम बानगांव निवासी युवक पंकज बघेल अपनी दीदी को फरसगांव छोड़कर वापस जाने के दौरान लगभग 3:30 बजे पासंगी पुल के पास चलती स्कूटी में अचानक आग लग गई. जब वह पीछे पलट कर देखा तो स्कूटी में आग लगी हुई थी. उसने जान बचाने के लिए तत्काल स्कूटी को खड़ा किया औऱ दूर भाग गया. लगभग 20 मिनट में स्कूटी पूरी तरह जलकर खाक हो गई.
HOTEL STAYORRA नीचे वीडियो देखें

▶
Live Cricket Info