कोरबा। जिले मे लगातार हो रही बारिश के चलते जिले के नदी नाले उफान पर है यहां तीन दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से हसदेव नदी में बढ़ आ गई है। दर्री बांध से जल का भराव कम करने के लिए यहाँ से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है, नदी का जलस्तर अचानक बढ़ने से सीतामणी रेड घाट के पास लगभग दो दर्जन मवेशी टापू पर फंस गए। टापू के दोनों तरफ पानी बहुत तेज बह रहा जिसे देखते हैं मवेशी मालिकों की चिंता बढ़ गई है यदि रात मेंं नदी जलस्तर बढ़ता है तो मवेशी कहींं बह ना जाए l



HOTEL STAYORRA नीचे वीडियो देखें

▶
Live Cricket Info