मनोरंजन

Movie Review : आज रिलीज़ हुई शाहरुख़ की जीरो

Spread the love
Listen to this article

शाहरुख खान जब भी आते हैं तो देश में एक उत्सव सा माहौल होता है। करोड़ों चाहने वाले उत्सुकता से उनकी फिल्म का इंतजार करते हैं। शाहरुख भी अपनी फिल्मों की मार्केटिंग के जरिए एक अलग ही माहौल बना देते हैं। इस बार किंग खान लेकर आए हैं जीरो! जीरो कई मायने में खास है।
यह पहला मौका है जब पूरी फिल्म का नायक एक बौना है और उसके लिए बॉडी मॉर्फिंग का इस्तेमाल ना करके एक विशेष टेक्नोलॉजी से नायक को ही बौना बनाया गया है। यह एक विश्वस्तरीय प्रयास है।
यह कहानी है मेरठ में रहने वाले बउआ सिंह (शाहरुख खान) की। छोटे कद के कारण 38 साल की उम्र में भी बउआ की शादी नहीं हो पाई है और उसके लिए वह मैरिज ब्यूरो के चक्कर भी काटता है। ऐसे में उसकी मुलाकात होती है आफिया भिंडर (अनुष्का शर्मा) से!
आफिया एक स्पेस साइंटिस्ट है लेकिन, वह सेलेब्राल पलसी पीड़ित है। दसवीं पास बबुआ और मंगल पर यान भेजने की तैयारी करती आफिया की जोड़ी वैसे ही बेमेल होती है लेकिन, बबुआ उसको अपने प्यार का यकीन दिला देता है।
मगर जब शादी का मौका आता है तो बबुआ फिल्मस्टार बबीता (कैटरीना कैफ) के प्यार में पागल डांस कंपटीशन में हिस्सा लेने के लिए मंडप छोड़ कर भाग जाता है। इसके बाद क्या-क्या होता है इसी ताने-बाने पर बुनी गयी है फिल्म-जीरो।
‘तनु वेड्स मनु’ और ‘रांझना’ जैसी बेहतरीन फिल्में बनाने वाले आनंद एल राय ने एक साहस भरा फैसला लिया है। यह फिल्म बनाना वाकई कोई आसान काम नहीं था लेकिन आनंद इसमें काफी हद तक सफल नजर आते हैं।
बउआ के बदतमीजी भरे संवाद कहीं उसकी बदतमीजी के पीछे उसकी अनकही हीन भावना! दुनिया जीत लेने वाला आत्मविश्वास! आफिया के सपने! पृथ्वी से यान भेजने के पीछे टेक्नोलॉजी को बेहतरीन ढंग से पेश करने की सफल कोशिश और बबीता के माध्यम से फिल्म इंडस्ट्री में झांकने का प्रयास। कुल मिलाकर यह फिल्म तीन अलग-अलग लोगों की अलग-अलग दुनिया की मनोरंजक यात्रा है!
बउआ सिंह बने शाहरुख खान टिपिकल कनपुरिया अंदाज में लोगों का दिल जीत लेते हैं! अनुष्का शर्मा की अदाकारी लोगों को बांधे रखती है! कैटरीना एक अलग अंदाज में नजर आती है! हालांकि, जीशान, तिग्मांशु धूलिया जैसे कलाकारों के किरदारों को न्याय नहीं मिला है।
प्रोडक्शन ग्रैंड लेवल पर किया गया है। कहीं भी कोई कोताही नहीं बरती गई है! फिल्म का संगीत शानदार है! कोरियोग्राफी चार चांद लगाती है! सिनेमैटोग्राफी फिल्म को एक अलग स्तर पर ले जाती है! एडिटिंग डिपार्टमेंट में थोड़ा और काम किया जाना था! कुल मिलाकर जीरो कमर्शियल जोन में एक मनोरंजक फिल्म है जिसका आनंद आप सपरिवार ले सकते हैं…
जागरण डॉट कॉम रेटिंग: 5 (पांच) में से 3.5 (साढ़े तीन) स्टार
अवधि: 2 घंटे 44 मिनट
स्टार कास्ट: शाहरुख खान, कटरीना कैफ, अनुष्का शर्मा आदि ।
डायरेक्टर: आनंद एल राय
स्क्रीनप्ले: हिमांशु शर्मा
निर्माता: गौरी खान
-पराग छापेकर

 
HOTEL STAYORRA नीचे वीडियो देखें
Gram Yatra News Video

Live Cricket Info

Related Articles

Back to top button