घर में घुसकर अज्ञात ने दंपत्ति पर किया जानलेवा हमला, पति की मौत, जिंदगी से जंग लड़ रही पत्नी, बेटी को लेकर गायब हुआ आरोपी
कांकेर। जिले के दुधावा क्षेत्र में तड़के सुबह एक सनसनीखेज घटना हुई. जिसमें घर पर सो रहे दंपत्ति पर अज्ञात हमलावर ने धारदार हथियार से हमला कर दिया. घटना में पति की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई तो वहीं पत्नी गंभीर रूप से घायल है. लेकिन घटना के बाद से उनकी नाबालिक बेटी गायब है. जिसका अब तक पता नहीं चल सका है. इन पूरे घटना की सुई एक सनकी युवक पर आकर अटक गई है.जानकारी के अनुसार, दुधावा चौकी के बिहावापारा में मृतक प्रताप शोरी अपने पूरे परिवार के साथ रहता था. शुक्रवार रात्रि को भी पूरा परिवार खाना खाकर सो गया था. इसी दौरान अज्ञात हमलावर ने सो रहे प्रताप शोरी और उसकी पत्नी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. जिन्हें तत्काल जिला अस्पताल लाया गया. यहां उपचार के दौरान प्रताप शोरी की मौत हो गई. वहीं गंभीर रूप से घायल पत्नी भी जिंदगी और मौत से लड़ रही है. बताया जा रहा है कि घटना के बाद से प्रताप शोरी के बेटी भी लापता है.


Live Cricket Info