10.10.22|छत्तीसगढ़ में कानून-व्यवस्था को लेकर भाजपा की ओर से उठाए गए सवाल पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि जितनी बड़ी घटनाएं हुई हैं, उसमें पुलिस को सफलता मिली है, और कैसा लॉ एण्ड आर्डर चाहते हैं? उत्तर प्रदेश जैसा कि मंत्री का बेटा कुचल दे और उस पर कोई कार्रवाई न हो. ये नवा छत्तीसगढ़ है, यहां कानून सबके लिए एक रहेगा, दो नहीं.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बस्तर में मुरिया दरबार कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना होने से पहले पत्रकारों से रू-ब-रू हुए. उन्होंने चर्चा में भाजपा की गोपनीय बैठक पर तंज कसते हुए कहा कि इसमें बहुत से नेताओं को बुलाया ही नहीं गया. भाजपा में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा. अविश्वास का वातावरण बना हुआ है. वहीं रमन सिंह के छत्तीसगढ़ में रहने के सवाल पर कहा कि अच्छा है, अंगूर खट्टे हैं. पुनिया के दौरे को लेकर कहा कि संगठन-सत्ता का काम एक साथ चल रहा है. सभी जगहों की समीक्षा की जा रही है.

Live Cricket Info