छत्तीसगढ़
कार में मिला 300 किलो गांजा , कार चालक गांजा के साथ गिरफ्तार
सुकमा जिले में स्थित कोंटा में पुलिस ने एक गांजा तस्कर को पकड़ा है। पुलिस ने आरोपी के पास से लगभग 3 क्विंटल से अधिक गांजा जब्त किया है।मामला कोंटा थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार ओडिशा से आंध्रप्रदेश की ओर जा रही एक कार पुलिस व बैरिकेड्स को देख भाग गया। इस पर पुलिस ने कार का पिछा पीछा किया और कोंटा के फ़न्दीगुडा कैम्प के पास पकड़ा। पुलिस ने कार की तलाशी ली तो गांड़ी से 183 पैकेट में लगभग 3 क्विंटल से अधिक गाँजा मिला। इसके बाद पुलिस ने MH12 EL 1818 कार समेत वाहन चालक जेव्ही रेड्डी को गिरफ्तार कर लिया है।
HOTEL STAYORRA नीचे वीडियो देखें

▶
Live Cricket Info