परिवहन विभाग की सख्त तैयारी, परिवहन विभाग करने जा रहा बड़ी कार्रवाई
छत्तीसगढ़ परिवहन विभाग इन दिनों गाड़ियों के बकाया टैक्स की वसूली के लिए सघन अभियान चला रहा है. छत्तीसगढ़ के परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर के दिशा-निर्देशन में ये अभियान चल रहा हैलेकिन उसके बाद भी कुछ संचालक टैक्स जमा नहीं कर रहे हैं। ऐसे संचालकों को विभाग ने डिफाल्टर की श्रेणी में डाल दिया है। डिफाल्टर की सूची में आने वालों के वाहनों की कुर्की की जाएगी। वहीं दूसरी तरफ टैक्स वसूली में परिवहन विभाग के जिन अधिकारियों और कर्मचारियों ने उल्लेखनीय कार्य किया है, उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा।ज्ञात हो कि परिवहन विभाग द्वारा वाहन मालिकों की सुविधा को देखते हुए 31 मार्च, 2022 तक वन टाइम सेटलमेंट स्कीम लागू किया था।
प्रदेश भर में बिना परमिट के यात्री वाहनों के संचालन करने वाली 763 वाहनों से 6 लाख 32 हजार रुपये वसूल किए गए हैं। इसके अतिरिक्त बिना परमिट 6 यात्री वाहनों को जब्त करने की कार्रवाई की गई है।कई कंपनियों और फैक्ट्रियों में टैक्स जमा नहीं करने वाले वाहनों को जब्त किया गया है। इन वाहन मालिकों पर परिवहन विभाग का लगभग 50 लाख रुपये बकाया है।
Live Cricket Info
