छत्तीसगढ़

शार्ट कट रास्ते से ऊंचाई पर जाने पति-पत्नी छापने लगे नकली नोट

Spread the love
Listen to this article

रायपुर। राजधानी रायपुर के अमलीडीह इलाके में नकली नोट छापने वाले जिन पति-पत्नी को गिरफ्तार किया गया, पूछताछ में कई चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं। पति निखिल कुमार सिंह बिहार का रहनेे वाला है जो आईएएस परीक्षा की तैयारी कर रहा था। शार्ट कट रास्ते से ऊंचाई पर पहुंचने के फेर में उसने नकली नोट छापने का कारोबार शुरु कर दिया, जिसमें उसकी पत्नी पूनम अग्रवाल बराबर से साथ देती रही।
रायपुर पुलिस कंट्रोल रूम में एडिशनल एसपी प्रफुल्ल ठाकुर, एडीशनल एसपी क्राइम डॉ. पोर्ते एवं क्राइम ब्रांच डीएसपी अभिषेक माहेश्वरी ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि कुछ दिनों पहले एएसपी अमरेश मिश्रा को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली थी अमलीडीह के एक मकान में करोड़ों रुपये रखे हुए हैं। पुलिस की टीम ने आज योजनाबद्ध तरीके से उस मकान में छापा मारा। वहां निखिल एवं उसकी पत्नी पूनम मिले। पहले तो दोनों ने उलझाने की कोशिश की लेकिन पुलिस व्दारा कड़ा रूख अपनाने पर सच बताना शुरु किया। दोनों ने बताया कि उनके पास कई रजिस्टर्ड एनजीओ हैं। वे सीएसआर फंड उपलब्ध कराने वाली बड़ी कंपनियों को ऑफर दिया करते थे। ये कहकर कि यदि उनकी तरफ से सीएसआर फंड मिलता है तो उसके एवज में 20 प्रतिशत राशि रखकर बाकी 80 प्रतिशत राशि वापस कर दी जाएगी। इस काम के लिए इन्होंने दो-दो हजार वाली 5 करोड़ की नकली करेंसी छाप रखी थी। 5 करोड़ के नकली नोट, नोट छापने वाली मशीन एवं लैपटॉप इनके पास से जब्त हुए। इन्होंने 7-8 कंपनियों से संपर्क साधने की बात स्वीकार की है।

 
HOTEL STAYORRA नीचे वीडियो देखें
Gram Yatra News Video

Live Cricket Info

Related Articles

Back to top button