राजनीतीराज्य एव शहर

मतदाताओं में भाजपा को लेकर गजब का उत्साह- स्मृति ईरानी

रायपुर। केन्द्रीय मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ के चार स्थानों पर मैं चुनाव प्रचार के लिए गई। भाजपा को लेकर मतदाताओं में गजब का उत्साह दिखा। ये इस बात का संकेत है कि छत्तीसगढ़ में चौथी बार भाजपा की सरकार बनने जा रही है।
एकात्म परिसर में आज मीडिया से बातचीत करते हुए स्मृति ईरानी ने कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार ने संचार क्रांति के महत्व को समझते हुए 40 लाख जरूरतमंद महिलाओं को मोबाइल बांटा, ताकि संवाद की दृष्टि से वे लोकतंत्र में सशक्त हों। नोनी सूरक्षा योजना के तहत 40 हजार लड़कियों को 12 वीं तक पढ़ाने की जिम्मेदारी छत्तीसगढ़ की सरकार ने उठाई। सरस्वती सायकल योजना के तहत स्कूली छात्राओं को सायकल बांटी जिससे कि वे दूरदराज स्थित स्कूलों में आसानी से पहुंच सकें। केन्द्र की भाजपा सरकार ने उज्जवला योजना के तहत देश की साढ़े 5 करोड़ महिलाओं को गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया। छत्तीसगढ़ में ही करीब 37 लाख महिलाओं को गैस कनेक्शन वितरित किया गया। अन्नपूर्णा योजना भी महिलाओं के हित में बनी। स्मृति ईरानी ने कहा कि कांग्रेस नेता बौखलाहट में महंगाई का राग अलाप रहे हैं। उनका विकास से कभी कोई लेना-देना नहीं रहा।

 
HOTEL STAYORRA नीचे वीडियो देखें
Gram Yatra News Video

Live Cricket Info

Related Articles

Back to top button