छत्तीसगढ़राजनीती

माया-जोगी गठबंधन एक नया इतिहास रचेगा-जोगी

Spread the love
Listen to this article

रायपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) सुप्रीमो अजीत जोगी ने आज आरंग विधानसभा अंतर्गत ग्राम समोदा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मायावती व जोगी का यह गठबंधन नया इतिहास रचेगा। जोगी ने प्रत्याशी संजय चेलक को जिताकर छत्तीसगढ़ विधानसभा भेजने आर्शीवाद मांगा। जोगी ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा छत्तीसगढ़ में अब किसी भी बेरोजगार को आत्महत्या करने की जरूरत नहीं पडे़गी। जोगी राज में बेरोजगारों को तब तक भत्ता देंगे जब तक उन्हें नौकरी नहीं मिल जाती। वहीं महंगाई पर भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए जोगी ने कहा कि सरकार बनते ही वेट टैक्स खत्म करेंगे और प्रदेश की जनता को महंगाई से मुक्ति दिलाएंगे। किसानो को उनका हक और अधिकार दिलाएंगे। समर्थन मूल्य में धान खरीदी करेंगे। छत्तीसगढ़ को अब दिल्ली और नागपुर पर निर्भर नहीं रहना पडे़गा। छत्तीसगढ़ माटी की तब तक सेवा करूंगा जब तक अंतिम सांस चलेगी। जोगी ने संजय चेलक को बेहतर स्थानीय प्रत्याशी बताते हुए कहा हमारा प्रत्याशी आरंग विधानसभा में पैराशुट से नहीं उतरा है बल्कि किसान का बेटा है। जोगी ने समोदा बैराज के पानी को सरकार के द्वारा उद्योगपतियों को बेचने का आरोप लगाते हुये कहा समोदा बैराज के पानी में पहला और आखिरी अधिकार किसानों और क्षेत्रवासियों का है। उद्योगपतियों का नहीं।

 
HOTEL STAYORRA नीचे वीडियो देखें
Gram Yatra News Video

Live Cricket Info

Related Articles

Back to top button